दीपिका पादुकोण (फाइल फोटो)
मैड्रिड:
बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार हॉलीवुड की फिल्मों में छोटे-बड़े किरदार निभा चुके हैं, लेकिन अब लोकप्रिय फिल्म शृंखला की अगली कड़ी 'ट्रिपल एक्स : द रिटर्न ऑफ ज़ैंडर केज' के साथ पहली बार अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में कदम रखने जा रही दीपिका पादुकोण का कहना है कि अब पहले से ज्यादा शीर्ष कलाकारों को पश्चिम में प्रवेश करना चाहिए।
हॉलीवुड सुपरस्टार विन डीज़ल के साथ 'ट्रिपल एक्स' शृंखला की तीसरी कड़ी 'ट्रिपल एक्स : द रिटर्न ऑफ ज़ैंडर केज' के लिए शूटिंग पिछले माह पूरी हो चुकी है। जब दीपिका पादुकोण से पूछा गया कि क्या और भी बॉलीवुड सितारों को अब हॉलीवुड में भाग्य आजमाना चाहिए, तो दीपिका ने कहा, ''हां, मैं ऐसी उम्मीद करती हूं... लेकिन मुझे यह भी लगता है कि अलग-अलग लोगों को अलग-अलग चीजें रोमांचित करती हैं... मुझे पहले भी किरदार मिलते थे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि तब मैं तैयार थी... मैं तब ज्यादा रोमांचित भी नहीं थी...''
अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आइफा) समारोह से इतर दिए साक्षात्कार में दीपिका ने कहा, ''एक अभिनेत्री के तौर पर मुझे नहीं लगता कि पहले मैं चुनौती के लिए तैयार थी... जब आपको कोई अवसर मिलता है, तो आपको हर चीज देखनी पड़ती है... कोई भी किरदार छोटा-बड़ा नहीं होता... बस, आप उस अवसर के साथ क्या करते हैं, यह महत्व रखता है...''
प्रियंका चोपड़ा भी 'क्वान्टिको' के ज़रिये मशहूर हो चुकी हैं...
वैसे, हाल ही में दीपिका के अलावा प्रियंका चोपड़ा ने भी हिट अमेरिकी टीवी शृंखला 'क्वान्टिको' के ज़रिये काफी तारीफ बटोरी है। अब वह 'बेवॉच' के ज़रिये हॉलीवुड की फिल्मों में भी कदम रखने जा रही हैं।
उनके अलावा इरफान खान बॉलीवुड से एक अन्य अभिनेता हैं, जिन्होंने 'लाइफ ऑफ पाई', 'जुरासिक वर्ल्ड' जैसी फिल्मों के ज़रिये पश्चिमी देशों में एक सफल करियर बनाया है, और अब वह टॉम हैंक्स अभिनीत 'इन्फर्नो' में नज़र आएंगे।
"मेरे पास बिल्कुल सही समय पर आई 'ट्रिपल एक्स'..."
दीपिका पादुकोण को लगता है कि 'ट्रिपल एक्स' उनके पास उनके करियर के बिल्कुल सही पड़ाव पर आई, क्योंकि वह लंबे समय से एक्शन फिल्म करना चाह रही थीं। उन्होंने कहा, ''कई बार कुछ चीजें उसी समय होती हैं, जब उन्हें होना चाहिए... सबसे बड़ी बात यह है कि यह एक एक्शन फिल्म है और मैंने 'चांदनी चौक टु चाइना' के बाद से कोई एक्शन फिल्म नहीं की थी...''
हॉलीवुड सुपरस्टार विन डीज़ल के साथ 'ट्रिपल एक्स' शृंखला की तीसरी कड़ी 'ट्रिपल एक्स : द रिटर्न ऑफ ज़ैंडर केज' के लिए शूटिंग पिछले माह पूरी हो चुकी है। जब दीपिका पादुकोण से पूछा गया कि क्या और भी बॉलीवुड सितारों को अब हॉलीवुड में भाग्य आजमाना चाहिए, तो दीपिका ने कहा, ''हां, मैं ऐसी उम्मीद करती हूं... लेकिन मुझे यह भी लगता है कि अलग-अलग लोगों को अलग-अलग चीजें रोमांचित करती हैं... मुझे पहले भी किरदार मिलते थे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि तब मैं तैयार थी... मैं तब ज्यादा रोमांचित भी नहीं थी...''
अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आइफा) समारोह से इतर दिए साक्षात्कार में दीपिका ने कहा, ''एक अभिनेत्री के तौर पर मुझे नहीं लगता कि पहले मैं चुनौती के लिए तैयार थी... जब आपको कोई अवसर मिलता है, तो आपको हर चीज देखनी पड़ती है... कोई भी किरदार छोटा-बड़ा नहीं होता... बस, आप उस अवसर के साथ क्या करते हैं, यह महत्व रखता है...''
प्रियंका चोपड़ा भी 'क्वान्टिको' के ज़रिये मशहूर हो चुकी हैं...
वैसे, हाल ही में दीपिका के अलावा प्रियंका चोपड़ा ने भी हिट अमेरिकी टीवी शृंखला 'क्वान्टिको' के ज़रिये काफी तारीफ बटोरी है। अब वह 'बेवॉच' के ज़रिये हॉलीवुड की फिल्मों में भी कदम रखने जा रही हैं।
उनके अलावा इरफान खान बॉलीवुड से एक अन्य अभिनेता हैं, जिन्होंने 'लाइफ ऑफ पाई', 'जुरासिक वर्ल्ड' जैसी फिल्मों के ज़रिये पश्चिमी देशों में एक सफल करियर बनाया है, और अब वह टॉम हैंक्स अभिनीत 'इन्फर्नो' में नज़र आएंगे।
"मेरे पास बिल्कुल सही समय पर आई 'ट्रिपल एक्स'..."
दीपिका पादुकोण को लगता है कि 'ट्रिपल एक्स' उनके पास उनके करियर के बिल्कुल सही पड़ाव पर आई, क्योंकि वह लंबे समय से एक्शन फिल्म करना चाह रही थीं। उन्होंने कहा, ''कई बार कुछ चीजें उसी समय होती हैं, जब उन्हें होना चाहिए... सबसे बड़ी बात यह है कि यह एक एक्शन फिल्म है और मैंने 'चांदनी चौक टु चाइना' के बाद से कोई एक्शन फिल्म नहीं की थी...''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं