विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2016

रिलीज से पहले ही ऋतिक रोशन की 'मोहनजोदड़ो' ने की 60 करोड़ की कमाई

रिलीज से पहले ही ऋतिक रोशन की 'मोहनजोदड़ो' ने की 60 करोड़ की कमाई
फिल्म 'मोहनजोदड़ो' के एक दृश्य में ऋतिक रोशन और पूजा हेगड़े.
मुंबई: निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'मोहनजोदड़ो' की टीम बेहद खुश है क्योंकि फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही अपने सैटेलाइट, संगीत और अन्य अधिकारों के जरिए 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म की टीम से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "वह अपने निवेश के काफी बड़े हिस्से की कमाई कर चुके हैं."

सूत्र के मुताबिक, प्रचार और विज्ञापन लागत मिलाकर फिल्म का कुल खर्च 115 करोड़ रुपये रहा है. निर्माता बेहद खुश हैं कि वे पहले ही सैटेलाइट अधिकार बेचकर 45 करोड़ रुपये और संगीत और अन्य अधिकार बेचकर 15 करोड़ रुपये कमा चुके हैं.

सूत्र ने कहा, "इसका मतलब यह है कि निर्माताओं को फिल्म की लागत वसूलने के लिए भारत में केवल 45 करोड़ रुपये और विदेशों से 15 करोड़ रुपये ही और कमाने की जरूरत है." ऋतिक भी इसे लेकर बेहद खुश हैं.

उन्होंने एक बयान में कहा, "मैं खुश हूं कि फिल्म अपने निवेश के काफी बड़े हिस्से की कमाई कर चुकी है और अब थियेटरों की कमाई से हमें केवल बाकी कमाई करने की ही जरूरत है." फिल्म 12 अगस्त को रिलीज की जाएगी. फिल्म में पूजा हेगड़े भी हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आशुतोष गोवारिकर, मोहनजोदड़ो, रिलीज से पहले 60 करोड़ की कमाई, ऋतिक रोशन, पूजा हेगड़े, Ashutosh Gowarikar, Mohanjodro, Hritik Roshan, Pooja Hegde
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com