विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2016

फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के एक डायलॉग के लिए मोहम्मद रफी के बेटे ने की करण जौहर की आलोचना

फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के एक डायलॉग के लिए मोहम्मद रफी के बेटे ने की करण जौहर की आलोचना
मुंबई: महान गायक मोहम्मद रफी के बेटे शाहिद रफी ने हालिया फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में दिवंगत पिता के अपमान के लिए फिल्म के निर्देशक करण जौहर की कड़ी आलोचना की है. शाहिद ने करण की आलोचना फिल्म के एक संवाद को लेकर की है, जिसमें उन्हें लगता है कि उनके पिता का अपमान किया गया है.

फिल्म में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा कहती हैं, 'मोहम्मद रफी गाते नहीं, रोते थे.'

शाहिद ने कहा, 'यह बहुत ही अपमानजनक है. मुझे करण जौहर पर शर्म आ रही है. मुझे उनसे यह उम्मीद नहीं थी. मेरे पिता ने करण जौहर के पिता यश जौहर के लिए गीत गाए और अब उन्होंने यह किया है. मैंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है.'

उन्होंने कहा, 'जिसने भी यह संवाद लिखा है, वह मूर्ख है. वह नहीं जानता कि रफी साहब कौन थे. वह सर्वाधिक बहुमुखी प्रतिभा के गायक थे. वह कैसे एक महान गायक के बारे में इस तरह बकवास लिख सकता है.'

शाहिद इस मामले को लेकर करण द्वारा माफी मांगे जाने की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'नुकसान हो चुका है. बहुत सारे लोगों ने फिल्म देखी है. मुझे नहीं लगता कि वह इसे संपादित करने जा रहे हैं. मैं करण द्वारा इस मामले में एक माफीनामे की उम्मीद करता है.'

अपने पिता के प्रशंसकों के बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा, 'उनके प्रशंसकों की संख्या 36 सालों के बाद भी लगातार दिन प्रति दिन बढ़ रही है. लोग कुछ ही दिनों में गायकों को भूल जाते हैं, लेकिन मेरे पिता के कार्य और उनके प्रशंसकों की संख्या देखिए.'

उन्होंने कहा, 'मुझे मेरे फेसबुक एकाउंट पर मेरे पिता के प्रशंसकों की तरफ से 9000 संदेश प्राप्त हुए हैं, जो पहले ही इसका विरोध कर रहे हैं. इसे लेकर उनके प्रशंसक 2 नवंबर को प्रदर्शन करेंगे.'

मोहम्मद रफी ने करण जौहर के पिता यश जौहर की 1980 में आई फिल्म 'दोस्ताना' के गीत गाए थे. फिल्म का गीत 'मेरे दोस्त किस्सा यह क्या हो गया' बहुत लोकप्रिय हुआ था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहम्मद रफी, शाहिद रफी, ऐ दिल है मुश्किल, करण जौहर, अनुष्का शर्मा, Mohammad Rafi, Karan Johar, Ae Dil Hai Mushkil, Shahid Rafi, Anushka Sharma
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com