
बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का दूसरा बेटा रिमोह भी फिल्मी दुनिया में कदम रख चुका है, मगर रिमोह की रुचि अभिनय में नहीं, निर्देशन में है। रिमोह ने बतौर सह-निर्देशक अपने बड़े भाई मिमोह की फिल्म 'इश्क़दारियां' में काम किया है।
रिमोह इस फिल्म में चौथे असिस्टेंट की पोजीशन पर काम कर रहे थे। रिमोह ने बताया कि मैं 'इश्क़दरियां' में चौथा असिस्टेंट था और वहां मिमोह का भाई या मिथुन का बेटा नहीं, सिर्फ सह-निर्देशक था। शॉट रेडी होने के बाद असिस्टेंट की ही तरह मिमोह को बुलाने जाता था और कहता था 'सर शॉट इस रेडी'।
मिथुन ने बॉलीवुड में बहुत बड़ा स्टारडम हासिल किया। उनके बड़े बेटे मिमोह ने भी 2008 में फ़िल्म 'जिम्मी' से अभिनय क्षेत्र में कदम रखा, मगर मिमोह अब तक अपनी सफलता तलाश रहे हैं। अब मिथुन के दूसरे बेटे रिमोह भी फिल्मी दुनिया में कदम रख चुके हैं। रिमोह कहते हैं कि मैं बॉलीवुड में पैदा हुआ, इसलिए फिल्मों से आकर्षण स्वाभाविक है और मुझे यह फील्ड बेहद पसंद है, मगर मैं एक्टिंग करना नहीं चाहता। मुझे एक्टिंग करना पसंद नहीं है। निर्देशन करना बहुत पसंद है और इसी में अपना करियर बनाना चाहता हूं।
फिलहाल फ़िल्म 'इश्क़दरियां' रिलीज़ के लिए तैयार है और प्रचार जारी है। दोनों ही भाइयों को इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं