मुंबई:
शाहिद कपूर के साथ-साथ एक और बॉलीवुड अभिनेत्री शादी के बंधन में बंध गईं और ये हैं मिनिषा लांबा, जो कई बॉलीवुड फ़िल्मों में नजर आ चुकी हैं। हाल ही में वो बिग बॉस के घर में भी नज़र आईं थी।
मिनिषा ने अपने ब्वॉय फ्रेंड रयान थाम से शादी की, जिन्हें वो पिछले दो सालों से डेट कर रहीं थी। ये शादी कोर्ट में हुई और कुछ करीबी लोग ही इसमें शामिल हुए।
इस शादी का न तो कोई ऐलान हुआ और न ही इसके बारे में कोई ख़बर फैली और लोगों तक ये बात पहुंची भी तो पूजा बेदी के ट्वीट से, जोकी इस शादी में शरीक हुईं।
मिनिषा लांबा ने साल 2005 में शुजीत सरकार की फ़िल्म 'यहां' से हिन्दी सिनेमा में कदम रखा था और अपने 9 साल के करियर में उन्होंने करीब 18 फ़िल्में कीं, जिनमें बचना ए हसीनो, हे बेबी और वैल डन अब्बा जैसी फ़िल्में मुख्य हैं।
मिनिषा ने अपने ब्वॉय फ्रेंड रयान थाम से शादी की, जिन्हें वो पिछले दो सालों से डेट कर रहीं थी। ये शादी कोर्ट में हुई और कुछ करीबी लोग ही इसमें शामिल हुए।
इस शादी का न तो कोई ऐलान हुआ और न ही इसके बारे में कोई ख़बर फैली और लोगों तक ये बात पहुंची भी तो पूजा बेदी के ट्वीट से, जोकी इस शादी में शरीक हुईं।
मिनिषा लांबा ने साल 2005 में शुजीत सरकार की फ़िल्म 'यहां' से हिन्दी सिनेमा में कदम रखा था और अपने 9 साल के करियर में उन्होंने करीब 18 फ़िल्में कीं, जिनमें बचना ए हसीनो, हे बेबी और वैल डन अब्बा जैसी फ़िल्में मुख्य हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मिनिषा लांबा, बॉलीवुड अभिनेत्री, मिनिषा लांबा की शादी, बॉलीवुड विवाह, पूजा बेदी, Minissha Lamba, Bollywood Actress, Minissha Lamba Marriage, Bollywood Marriage, Pooja Bedi