विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2013

मीका का गुड़गांव स्थित फार्महाउस सील

चंडीगढ़: गुड़गांव जिला प्रशासन ने गुरुवार को रोज का गुज्जर गांव के सभी फार्महाउसों को सील कर दिया जो कथित तौर पर अवैध रूप से पर्यटन और अन्य व्यावसायिक गतिविधियां संचालित कर रहे थे। इनमें गायक मीका सिंह का फार्महाउस भी शामिल है।

हरियाणा सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार वहां लगे बोरवैल को भी हटा दिया गया है और बिजली के कनेक्शन काट दिए गए हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुड़गांव के उपायुक्त पीसी मीणा के आदेश के अनुसार गुड़गांव दक्षिण के उपसंभागीय मजिस्ट्रेट विवेक कालिया समेत स्थानीय अधिकारियों के दल ने पुलिस की मदद से फार्महाउसों का निरीक्षण किया।

विज्ञप्ति के अनुसार वहां व्यावसायिक गतिविधियां पाये जाने पर फार्महाउसों को सील कर दिया गया।

राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण ने रोज का गुज्जर गांव में व्यावसायिक गतिविधियों पर आपत्ति जताई थी जिसका करीब 75 प्रतिशत हिस्सा वन क्षेत्र में आता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मीका, गुड़गांव, फार्म हाउस, व्यावसायिक प्रयोग, Mika, Gurgaon, Farm House