फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' का नया पोस्टर.
नई दिल्ली:
यश राज बैनर्स के तले बनी फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' के पहले टीजर के बाद अब आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा की इस फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज हुआ है. अभी तक तो आपने अपनी किताबों में ही चैप्टर देखें हैं, लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों के सामने लाने के लिए फिल्म की टीम ने एक नया तरीका अपनाया है. दरअसल सोमवार को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है लेकिन यह पूरा ट्रेलर नहीं है. असल में फिल्म की टीम ने इसके ट्रेलर के साथ एक नया प्रयोग करते हुए इसे पांच भागों में रिलीज किया है. इस ट्रेलर का पहला भाग सोमवार को रिलीज किया गया है जिसका शीर्षक है, 'समोसा और चटनी'. इस फिल्म के ट्रेलर के अगले चार हिस्से आने वाले चार दिनों में रिलीज किए जाएंगे.
ये पहली बार है जब आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे. इस नए ट्रेलर में आयुष्मान खुराना की अवाज में इन दोनों के बचपन का एक हिस्सा दिखाया गया है. इस कहानी को बताते हुए आयुष्मान कहते हैं कि कैसे 1983 में बिंदू उनके घर के पास रहने आती है और वह उसे देखता ही रह जाता है. अपने नए पड़ोसियों के लिए आयुष्मान की मां कीमा समोसे और हरी चटनी बनाती हैं और उसे देने वह जाते हैं. हालांकि इस ट्रेलर में आयुष्मान और परिणीति नहीं दिख रहे हैं लेकिन उनकी लव स्टोरी की शुरुआत आप जरूर समझ पाएंगे.
यहां देखें फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' के ट्रेलर का पहला हिस्सा -
इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा एक गायिका बनी हैं. वहीं आयुष्मान भी आपको पुराने दौर में ले जाएंगे. कुर्ता-पजामा पहने और टाइपराइटर पर टाइप करते आयुष्मान अभिमन्यु का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म के लिए परिणीति चोपड़ा ने पहली बार अपनी आवाज में गाना गया है. परिणीति के इस गाने को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. परिणीति के इस पहले गाने को सचिन-जिगर ने कंपोज किया और इसके लिरिक्स कौसर मुनीर ने लिखे हैं. यह फिल्म इसी साल 12 मई को रिलीज हो सकती है
We are releasing 5 teasers in 5 days. First one out today!!! #MeriPyaariBindu pic.twitter.com/vD2j1AUWP0
— BINDU (@ParineetiChopra) April 3, 2017
ये पहली बार है जब आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे. इस नए ट्रेलर में आयुष्मान खुराना की अवाज में इन दोनों के बचपन का एक हिस्सा दिखाया गया है. इस कहानी को बताते हुए आयुष्मान कहते हैं कि कैसे 1983 में बिंदू उनके घर के पास रहने आती है और वह उसे देखता ही रह जाता है. अपने नए पड़ोसियों के लिए आयुष्मान की मां कीमा समोसे और हरी चटनी बनाती हैं और उसे देने वह जाते हैं. हालांकि इस ट्रेलर में आयुष्मान और परिणीति नहीं दिख रहे हैं लेकिन उनकी लव स्टोरी की शुरुआत आप जरूर समझ पाएंगे.
यहां देखें फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' के ट्रेलर का पहला हिस्सा -
इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा एक गायिका बनी हैं. वहीं आयुष्मान भी आपको पुराने दौर में ले जाएंगे. कुर्ता-पजामा पहने और टाइपराइटर पर टाइप करते आयुष्मान अभिमन्यु का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म के लिए परिणीति चोपड़ा ने पहली बार अपनी आवाज में गाना गया है. परिणीति के इस गाने को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. परिणीति के इस पहले गाने को सचिन-जिगर ने कंपोज किया और इसके लिरिक्स कौसर मुनीर ने लिखे हैं. यह फिल्म इसी साल 12 मई को रिलीज हो सकती है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं