
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'मेरी प्यारी बिंदू' में एक गायिका के किरदार में नजर आएंगी परिणीति
आयुष्मान ने सबसे पहले ट्विटर पर शेयर किया परिणीति का गाना
परिणीति ने फैन्स से मांगी अपने गाने पर राय
.@ParineetiChopra ki awaaz bilkul meri novel ki heroine jaisi hai - smooth aur sexy! #MaanaKeHumYaarNahin https://t.co/bxz3TMwICy
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) March 28, 2017
लेकिन अगर आप यह उम्मीद कर रहे हैं कि इस गाने में आयुष्मान और परिणीति की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी तो आप थोड़ा निराश हो सकते हैं, क्योंकि इस नए गाने में परिणीति अकेले नजर आ रही हैं.
आयुष्मान खुरानान ने इस बारे में न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा कि परिणीति को आगे भी गाने गाने चाहिए. उन्होंने कहा, ' मुझे लगता है कि उसने बहुत ही अच्छा गाया है. उसने संगीत में क्लासिकल ट्रेनिंग ली है. उसे संगीत के बारे में बहुत कुछ पता है. मैंने जब पहली बार उसे गाते हुए देखा तो मैं उसकी गाने के टैलेंट को देखकर आश्चर्य में था. मुझे लगता है उसे और भी गाने गाने चाहिए.' बता दें कि यशराज बैनर के तले बन रही इस फिल्म में परिणीति एक गायिका की भूमिका में नजर आने वाली हैं.
परिणीति के इस पहले गाने को सचिन-जिगर ने कंपोज किया और इसके लिरिक्स कौसर मुनीर ने लिखे हैं. यह फिल्म इसी साल 12 मई को रिलीज हो सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं