मैरियन कॉटिलार्ड का फाइल चित्र
लंदन:
प्रसिद्ध नाटककार विलियम शेक्सपियर के कालजयी उपन्यास 'मैकबेथ' पर आधारित आने वाली नई फिल्म में अब अमेरिकी-इस्राइली अभिनेत्री नटाली पोर्टमैन के स्थान पर फ्रांसीसी मूल की अभिनेत्री मैरियन कॉटिलार्ड को लिया गया है, और वह लेडी मैकबेथ की भूमिका निभाएंगी।
वेबसाइट डेडलाइन.कॉम के अनुसार, 'किंग्स स्पीच एंड शेम प्रोड्यूसर्स सी सॉ' द्वारा बनाई जा रही तथा ऑस्ट्रेलियाई जस्टिन कुरज़ेल द्वारा निर्देशित फिल्म में दिखाई देंगे जर्मन-आयरिश अभिनेता माइकल फैसबेंडर, जो मैकबेथ की भूमिका निभाएंगे। मैरियन कॉटिलार्ड उनके साथ लेडी मैकबेथ के किरदार में नज़र आएंगी, जो स्कॉटलैंड के रईस जमींदार मैकबेथ की पत्नी है।
फिल्म के सह-निर्माता इयान कैनिंग एवं एमिली शेरमैन होंगे, और 'मैकबेथ' की शूटिंग ब्रिटेन में अगले साल, यानि 2014 की जनवरी में शुरू होगी।
वेबसाइट डेडलाइन.कॉम के अनुसार, 'किंग्स स्पीच एंड शेम प्रोड्यूसर्स सी सॉ' द्वारा बनाई जा रही तथा ऑस्ट्रेलियाई जस्टिन कुरज़ेल द्वारा निर्देशित फिल्म में दिखाई देंगे जर्मन-आयरिश अभिनेता माइकल फैसबेंडर, जो मैकबेथ की भूमिका निभाएंगे। मैरियन कॉटिलार्ड उनके साथ लेडी मैकबेथ के किरदार में नज़र आएंगी, जो स्कॉटलैंड के रईस जमींदार मैकबेथ की पत्नी है।
फिल्म के सह-निर्माता इयान कैनिंग एवं एमिली शेरमैन होंगे, और 'मैकबेथ' की शूटिंग ब्रिटेन में अगले साल, यानि 2014 की जनवरी में शुरू होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मैरियन कॉटिलार्ड, मैकबेथ, माइकल फैसबेंडर, नटाली पोर्टमैन, Marion Cotillard, Macbeth, Michael Fassbender, Natalie Portman