
'बिग बॉस' के प्रतिभागी ने किया मनवीर के शादीशुदा होने का खुलासा.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शो के मेकर्स को पता थी मनवीर के शादीशुदा होने की बातः पूर्व प्रतिभागी.
मनवीर को शुरू से एक कुंवारे लड़के के रूप में प्रोजेक्ट किया गया.
घर में मनवीर ने कही थी शादीशुदा होने की बात, पर दिखाया नहीं गया.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार शो के एक प्रतिभागी ने नाम पब्लिश न करने की शर्त पर बताया, 'उन्होंने अपने करीबी दोस्तों को शो में बताया था कि वह शादीशुदा हैं और एक बच्चे के पिता है. लेकिन यह दर्शकों को नहीं दिखाया गया. उन्हें एक सिंगल, एलिजिबल लड़के के रूप में दिखाया गया. उनकी शादी की खबर भले ही औरों के लिए चौंकाने वाली हो पर शो के दौरान उन्होंने जिनसे इस बारे में बात की थी उनके लिए नहीं.' हालांकि एक इंटरव्यू में मनवीर ने कहा था कि उनकी शादी नहीं हुई है और शादी जैसी कोई बात छिप नहीं सकती है. उन्होंने यह भी कहा था कि कोई चीप पब्लिसिटी के लिए उनका नाम खराब करने की कोशिश कर रहा है.
बानी जे को फेवर किए जाने के बारे में एक अन्य प्रतिभागी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, 'ज्यादातर लोगों को लगने लगा था कि बानी को ज्यादा फेवर किया जा रहा है. हमसे उनसे लड़ाई न करने के लिए कहा जाता था. काफी हद तक यह तय था कि बानी को ही विनर बनाया जाएगा. हालांकि विनर के रूप में बानी के फिक्स होने की खबरें आने लगी थीं इस वजह से मेकर्स को मनवीर को विजेता घोषित करना पड़ा. 'बिग बॉस 10' में हमेशा मनवीर और मनु को अच्छा दिखाया गया, उन्हें सबसे ज्यादा फूटेज दिया गया. लेकिन यह मानना पड़ेगा कि दो महीने से ज्यादा वक्त तक उन दोनों ने ही शो को चलाया.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिग बॉस 10, बिग बॉस, मनवीर गुर्जर की शादी, मनवीर गुर्जर, बानी जे, Bigg Boss 10, Bigg Boss 10, Manveer Gurjar, Manveer Gurjar Marriage, Bani J, Manveer Bigg Boss