विज्ञापन
This Article is From May 09, 2017

आपके दिल को छू लेगा परिणीती और सोनू निगम का गाना ‘माना की हम यार नहीं’

अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा ने फिल्‍म ‘मेरी प्‍यारी बिन्‍दु’ में सिंगर सोनू निगम के साथ एक गाना गाया है और इसे ट्विटर पर रिलीज़ भी किया है. यकीन मानिये यह गाना आपके दिल को छू लेगा. परिणीती ने इसी फिल्‍म में अपना पहला गाना ‘माना की हम यार नहीं’ गाया है.

आपके दिल को छू लेगा परिणीती और सोनू निगम का गाना ‘माना की हम यार नहीं’
अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा ने फिल्‍म ‘मेरी प्‍यारी बिन्‍दु’ में सिंगर सोनू निगम के साथ एक गाना गाया है और इसे ट्विटर पर रिलीज़ भी किया है. यकीन मानिये यह गाना आपके दिल को छू लेगा. परिणीती ने इसी फिल्‍म में अपना पहला गाना ‘माना की हम यार नहीं’ गाया है.

परिणीती आजकल अपने सह-कलाकार आयुष्‍मान खुराना के साथ फिल्‍म ‘मेरी प्यारी बिंदू’ के प्रोमोशन में व्यस्त हैं. परिणीती ने एक ट्वीट कर कहा, ‘सोनू निगम के साथ गाना गाना एक सम्‍मान की तरह है. सोचा नहीं था कि कभी ऐसा होगा.’
इसके जवाब में सोनू निगम ने भी एक वीडियो शेयर किया हैं और कहा है, ‘माना की हम यार नहीं, यह मेरा पसंदीदा गाना है.’
परिणीती के इस गाने को एक दिन में ही चार मिलियन बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं इस गाने के लिए परिणीति को अपनी बहन और एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अन्‍य फिल्‍मी सितारों से सराहना मिली है. गाने को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-



कुछ समय पहले खबरें आ रही थीं कि परिणीती ने अपने पहले गाने में ऑटोट्यून का इस्तेमाल किया है. पर इन अफवाहों पर विराम लगाने के लिए परिणीती ने रिकॉर्डिंग स्टूडियो से एक वीडियो पोस्ट करके और लिखा, ‘और यह ऐसे हुआ. ऑटो ट्यून सवालों पर ये मेरा जवाब है.... नो ऑटो ट्यून’
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: