विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2016

वेश्‍यावृति के खिलाफ उठनी चाहिए आवाज : मल्लिका शेरावत

वेश्‍यावृति के खिलाफ उठनी चाहिए आवाज : मल्लिका शेरावत
नई दिल्‍ली: मल्लिका शेरावत का कहना है कि कई देशों में फल-फूल रहे बाल वेश्यावृत्ति के बारे में चुप्पी तोड़ना जरूरी है और अपराधियों पर मुकदमा चलाए जाने की जरूरत है. मल्लिका को हाल ही में बच्चों के यौन शोषण व मानव तस्करी के बारे में बात करने के लिए एम्सटर्डम स्थित डच संगठन 'फ्री अ गर्ल' के मुख्यालय पर निमंत्रित किया गया. इससे पहले से ही मल्लिका पेरिस और फ्रांस के कई इलाकों में शूटिंग कर रही थीं.

मल्लिका ने अपने बयान में कहा, "कई देशों में चल रही बाल वेश्यावृत्ति के बारे में चुप्पी तोड़ने और अपराधियों पर मुकदमा चलाए जाने की जरूरत है. अब यह कार्रवाई का वक्त है." मल्लिका ने 'फ्री अ गर्ल' नाम की डॉक्‍यूमेंट्री में भी काम किया है, जिसका एक काफी बड़ा हिस्‍सा एम्‍सटर्डम में बड़े पैमाने पर शूट किया गया है. 

मल्लिका ने इस इंटरव्‍यू से जुड़ी एक फोटो भी अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर पोस्‍ट की.

 

मल्लिका ने कहा कि इसकी शिकार लड़कियों की मदद करने व न्याय की मांग करने के लिए समाज को लामबंद होने का जरूरत है.

(इनपुट एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mallika Sehrawat, Mallika Sherawat On Child Abuse, मल्लिका शेरावत, मल्लिका शेरावत बाल वेश्‍यावृति
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com