विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2014

अदालत ने ‘अश्लील’ पोस्टर को लेकर मल्लिका और केंद्र को भेजा नोटिस

अदालत ने ‘अश्लील’ पोस्टर को लेकर मल्लिका और केंद्र को भेजा नोटिस
हैदराबाद:

हैदराबाद हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका सहरावत और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किए। मल्लिका की आगामी फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ के एक पोस्टर के खिलाफ जनहित याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें मल्लिका को तीन रंगों वाले राष्ट्रीय ध्वज को लपेटे दिखाया गया है।

याचिका को स्वीकार करते हुए अदालत ने फिल्म के निर्माता केसी बोकाडिया को भी नोटिस जारी किया।

शहर के एक मानवाधिकार कार्यकर्ता टी धनगोपाल राव ने पिछले सप्ताह दाखिल अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि अभिनेत्री और फिल्म निर्माता ने जानबूझकर पोस्टर में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया है ।

राव ने मीडियाकर्मियों को बताया, फिल्म के पोस्टर में दिखाया गया है कि मल्लिका अपनी कमर पर तिंरगा झंडा लपेटकर लाल बत्ती वाली कार के ऊपर बैठी है। इससे आहत होकर मैंने अभिनेत्री के खिलाफ कार्रवाई के लिए याचिका दाखिल की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैदराबाद हाईकोर्ट, मल्लिका सहरावत, अश्लील पोस्टर, डर्टी पॉलिटिक्स, मल्लिका सहरावत पर केस, Bollywood Actress, Hyderabad High Court, Mallika Sherawat, Dirty Politics
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com