विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2016

नहीं रहे मलयालम अभिनेता जगन्नाथ वर्मा, पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में थे भर्ती

नहीं रहे मलयालम अभिनेता जगन्नाथ वर्मा, पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में थे भर्ती
नई दिल्ली: दिग्गज अभिनेता जगन्नाथ वर्मा का मंगलवार सुबह एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह बढ़ती उम्र के कारण होने वाली बीमारियों से ग्रसित थे और पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. 77 साल के वर्मा ने पिछले चार दशकों में लगभग 200 से ज्यादा फिल्मों और दो दर्जन टीवी धारावाहिकों में काम किया था.

वह एक उम्दा अभिनेता होने के साथ ही बेहतरीन कथकली कलाकार और तबलावादक भी थे. वर्मा ने आधिकारिक रूप से अपने करियर की शुरुआत केरल पुलिस में भर्ती होकर की. वह अक्सर पुलिस अधिकारी, ईसाई पादरी, बिशप, और हिंदू पुजारी जैसे सहज भूमिकाओं के अलावा चरित्र भूमिकाओं में देखे जाते थे.

उन्होंने 'ई सबदाम इन्नाथे सबदाम', 'योद्धा', और 'लेलम' आदि सफल फिल्मों में काम किया है. अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी, बेटा मनु और बेटी प्रिया है. मनु लोकप्रिय टीवी अभिनेता हैं. मशहूर फिल्म निर्देशक विजी थम्पी से प्रिया की शादी हुई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मलयालम अभिनेता, जगन्नाथ वर्मा, निधन, Malayalam Actor, Jagannatha Varma, Death