
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा के साथ मलाइका अरोड़ा खान.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्वेता नंदा के साथ मलाइका अरोड़ा की फोटो वायरल.
करण जौहर की पार्टी में दिखी मलाइका-श्वेता की खास बॉन्डिंग.
अरबाज खान से तलाक के बाद सिंगल लाइफ एन्जॉय कर रहीं मलाइका.
वैसे, मलाइका को कई मौके पर बोल्ड अंदाज में पोज देते हुए देखा गया है. इस फोटो की खासियत अमिताभ बच्चन की बड़ी बेटी श्वेता नंदा हैं. तस्वीर में मलाइका और श्वेता की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है. दोनों ही अपने एक्सप्रेशन्स से इसमें कहर ढा रही हैं. श्वेता-मलाइका की यह फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई है.

गौरतलब है कि, मलाइका अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. इस महीने की शुरुआत में उन्होंने अरबाज खान और बेटे अरहान खान के साथ पॉपस्टार जस्टिन बीबर का लाइव कॉन्सर्ट नवी मुंबई में अटेंड किया था. कॉन्सर्ट के अलगे दिन ही मलाइका अरबाज से कानूनी तौर पर अलग हुई थीं.
बता दें, लंबी डेटिंग के बाद मलाइका और अरबाज की 1998 में शादी हुई थी. इनका बेटा अरहान 14 साल का है. मलाइका और अरबाज को आखिरी बार टीवी रियलिटी शो 'पॉवर कपल' में साथ देखा गया था. इस शो को दोनों ने कुछ समय के लिए एक साथ होस्ट किया था. बाद में मलाइका ने शो छोड़ दिया था. पिछले साल मार्च महीने में इनके अलगाव की खबरें आई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं