विज्ञापन
This Article is From May 28, 2013

बिरजू महाराज के साथ प्रस्तुति को लेकर नर्वस महसूस कर रही हैं माधुरी

बिरजू महाराज के साथ प्रस्तुति को लेकर नर्वस महसूस कर रही हैं माधुरी
मुंबई: प्रख्यात शास्त्रीय नृत्य सम्राट बिरजू महाराज के साथ प्रस्तुति देने जा रही अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का कहना है कि वह इससे बेहद सम्मानित महसूस कर रही हैं, लेकिन साथ ही नर्वस भी हैं।

महान कथक गुरु और उनके शिष्य जल्द ही रियलिटी टीवी शो ‘‘झलक दिखला जा’’ में एक विशेष जुगलबंदी में दिखेंगे।

शो के लांच के मौके पर माधुरी ने कहा, ‘‘मैं खुश और सम्मानित महसूस कर रही हूं कि मैं झलक दिखला जा में उनके साथ नृत्य करूंगी। लेकिन मैं डरी हुई भी हूं। मैं यह सोचकर नर्वस हूं कि क्या मैं उनके साथ कदम से कदम मिला पाऊंगी।’’ दोनों पहली बार टीवी पर प्रस्तुति देंगे।

बिरजू महाराज ने देवदास (2002) और दिल तो पागल है (1997) में माधुरी पर फिल्माए गए गीतों के लिए नृत्यों की कोरियोग्राफी की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माधुरी दीक्षित, बिरजू महाराज, झलक दिखला जा, Madhuri Dixit, Birju Maharaj, Jhalak Dikhla Ja