मुंबई:
जीवन के लिए जूझ रहे कुत्ते के सात बच्चों को बचाने के लिए बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने टीवी के मशहूर शो 'झलक दिखला जा' के छठे संस्करण की शूटिंग बीच में ही रोक दी।
पति श्रीराम नेने के साथ रविवार को फिल्मिस्तान स्टूडियो में अपने शो की शूटिंग में व्यस्त माधुरी ने जब पिछली रात हुई बारिश में भीगे सात नन्हे कुत्तों को देखा तो उन्होंने अपनी शूटिंग को बीच में ही रोक दिया। उन्होंने नेने तथा शो के निर्देशक साहिल छाबड़िया के साथ तुरंत पेटा को सहायता के लिए सम्पर्क किया।
एक वक्तव्य के अनुसार, माधुरी तब तक उन नन्हे कुत्तों के पास रहीं जब तक कि पेटा से सहायता नहीं पहुंच गई।
पेटा के भारत में अधिकारी सचिन बेंगरा ने कहा, यहां बहुत मूसलाधार बारिश हो रही है और कुत्ते तथा बिल्ली के अनेक बच्चों को अब एक अच्छे आश्रय स्थल की जरूरत है। माधुरी, नेने और छाबड़िया द्वारा किए गए नेक काम से अनेक लोगों को मुश्किल में फंसे जीवों की सहायता करने की प्रेरणा मिलेगी।
पति श्रीराम नेने के साथ रविवार को फिल्मिस्तान स्टूडियो में अपने शो की शूटिंग में व्यस्त माधुरी ने जब पिछली रात हुई बारिश में भीगे सात नन्हे कुत्तों को देखा तो उन्होंने अपनी शूटिंग को बीच में ही रोक दिया। उन्होंने नेने तथा शो के निर्देशक साहिल छाबड़िया के साथ तुरंत पेटा को सहायता के लिए सम्पर्क किया।
एक वक्तव्य के अनुसार, माधुरी तब तक उन नन्हे कुत्तों के पास रहीं जब तक कि पेटा से सहायता नहीं पहुंच गई।
पेटा के भारत में अधिकारी सचिन बेंगरा ने कहा, यहां बहुत मूसलाधार बारिश हो रही है और कुत्ते तथा बिल्ली के अनेक बच्चों को अब एक अच्छे आश्रय स्थल की जरूरत है। माधुरी, नेने और छाबड़िया द्वारा किए गए नेक काम से अनेक लोगों को मुश्किल में फंसे जीवों की सहायता करने की प्रेरणा मिलेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं