फिल्म 'बाहुबली : द बिगनिंग' के एक दृश्य में अभिनेता प्रभास.
हैदराबाद:
एस.एस. राजमौली की आगामी फिल्म 'बाहुबली : द कॉनक्ल्यूजन' का आधिकारिक लोगो जारी कर दिया गया है. यह फिल्म पिछले साल रिलीज हुई 'बाहुबली : द बिगनिंग' की सीक्वल है.
फिल्म के लोगो के साथ एक हैशटैग #WKKB भी जारी किया गया है, जो 'वाय कटप्पा किल्ड बाहुबली' यानी 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?' के लिए है. राजमौली ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि फिल्म का पहला लुक अभिनेता प्रभास के जन्मदिन के एक दिन पहले यानी 22 अक्टूबर को जारी होगा.
राजमौली ने संवाददाताओं को बताया, "हम फिल्म की शूटिंग दिसंबर तक पूरी कर लेंगे. अभी इसके कुछ दृश्यों और दो गानों की शूटिंग का काम बाकी है. यह फिल्म 28 अप्रैल, 2017 को रिलीज होगी." फिल्म के निर्देशक ने यह भी साझा किया कि अगले शुक्रवार को अमेजन प्राइम पर इसका टीजर भी जारी किया जाएगा.
इस फिल्म में राणा दग्गुबाती, सत्याराज, तमन्ना भाटिया और राम्या कृष्णन भी मुख्य भूमिका में हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
फिल्म के लोगो के साथ एक हैशटैग #WKKB भी जारी किया गया है, जो 'वाय कटप्पा किल्ड बाहुबली' यानी 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?' के लिए है. राजमौली ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि फिल्म का पहला लुक अभिनेता प्रभास के जन्मदिन के एक दिन पहले यानी 22 अक्टूबर को जारी होगा.
First look of Baahubali 2 the conclusion will be out on 22nd oct, a day before Prabhas' birthday#WKKB pic.twitter.com/2Fc2ifIg3a
— rajamouli ss (@ssrajamouli) September 30, 2016
राजमौली ने संवाददाताओं को बताया, "हम फिल्म की शूटिंग दिसंबर तक पूरी कर लेंगे. अभी इसके कुछ दृश्यों और दो गानों की शूटिंग का काम बाकी है. यह फिल्म 28 अप्रैल, 2017 को रिलीज होगी." फिल्म के निर्देशक ने यह भी साझा किया कि अगले शुक्रवार को अमेजन प्राइम पर इसका टीजर भी जारी किया जाएगा.
इस फिल्म में राणा दग्गुबाती, सत्याराज, तमन्ना भाटिया और राम्या कृष्णन भी मुख्य भूमिका में हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एस.एस. राजमौली, एसएस राजमौली, बाहुबली, बाहुबली - द कन्क्लूजन, बाहुबली 2, प्रभास, SS Rajmauli, Ss Rajamaouli, Bahubali 2, Bahubali The Conclusion, Prabhas