लॉस एंजिलिस:
अभिनेत्री लिंडसे लोहान को अपनी एक नई फिल्म में अंतरंग दृश्य करने से पहले कपड़े उतारने पड़े। 'द कैन्यन्स' के लिए 26 वर्षीय लोहान ने पहले तो टॉपलेस होने से मना कर दिया, लेकिन बाद में फिल्म निर्माता के अनुरोध पर वह मान गईं।
'टीएमजेड' की खबर के अनुसार, लोहान ने सेट पर मौजूद 10 पुरुषों के भी कपड़े उतरवा दिए, इनमें पोर्न अभिनेता जेम्स डीन भी थे। सूत्रों ने बताया कि पहले तो सभी को हिचकिचाहट हुई और फिर सभी ने लोहान की बात मान ली। इससे पहले लोहान 'प्ले ब्वॉय' पत्रिका के लिए निर्वस्त्र हो चुकी हैं।
'टीएमजेड' की खबर के अनुसार, लोहान ने सेट पर मौजूद 10 पुरुषों के भी कपड़े उतरवा दिए, इनमें पोर्न अभिनेता जेम्स डीन भी थे। सूत्रों ने बताया कि पहले तो सभी को हिचकिचाहट हुई और फिर सभी ने लोहान की बात मान ली। इससे पहले लोहान 'प्ले ब्वॉय' पत्रिका के लिए निर्वस्त्र हो चुकी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं