विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2012

‎क्रू मेंबर्स को नंगा करवाकर ही न्यूड हुईं लोहान

‎क्रू मेंबर्स को नंगा करवाकर ही न्यूड हुईं लोहान
'द कैन्यन्स' के लिए लिंडसे लोहान ने सेट पर मौजूद 10 पुरुषों के कपड़े उतरवा दिए, जिनमें पोर्न अभिनेता जेम्स डीन भी थे। इसके बाद उन्होंने फिल्म के लिए न्यूड सीन दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लॉस एंजिलिस: अभिनेत्री लिंडसे लोहान को अपनी एक नई फिल्म में अंतरंग दृश्य करने से पहले कपड़े उतारने पड़े। 'द कैन्यन्स' के लिए 26 वर्षीय लोहान ने पहले तो टॉपलेस होने से मना कर दिया, लेकिन बाद में फिल्म निर्माता के अनुरोध पर वह मान गईं।

'टीएमजेड' की खबर के अनुसार, लोहान ने सेट पर मौजूद 10 पुरुषों के भी कपड़े उतरवा दिए, इनमें पोर्न अभिनेता जेम्स डीन भी थे। सूत्रों ने बताया कि पहले तो सभी को हिचकिचाहट हुई और फिर सभी ने लोहान की बात मान ली। इससे पहले लोहान 'प्ले ब्वॉय' पत्रिका के लिए निर्वस्त्र हो चुकी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lindsay Lohan, Lindsay Lohan Nude, लिंडसे लोहान, लिंडसे लोहान न्यूड, निर्वस्त्र हुई लिंडसे लोहान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com