विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2013

संजय दत्त और 14 दिन जेल से रहेंगे बाहर

संजय दत्त और 14 दिन जेल से रहेंगे बाहर
संजय दत्त का फाइल फोटो
पुणे:

अभिनेता संजय दत्त को येरवदा जेल प्रशासन ने 14 दिन और घर पर रहने की इजाजत दे दी है। जेल प्रशासन ने यह रियायत संजय दत्त को क्यों दी इस पर सवाल उठ रहे हैं।

संजय दत्त पहले से ही जेल से बाहर चल रहे हैं और 15 अक्टूबर को जेल वापस जाना था। पैर में तकलीफ की वजह से संजय दत्त इलाज के नाम पर बाहर आए थे। बताया जा रहा है कि फर्लो के नियम के तहत संजय दत्त को यह छुट्टी दी गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संजय दत्त, येरवदा जेल, छुट्टी की मांग, Sanjay Dutt, Yervada Jail, Leave Appeal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com