विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2015

क्या खूब बिगाड़ी है लारा दत्ता ने अक्षय और एमी की लव स्टोरी

क्या खूब बिगाड़ी है लारा दत्ता ने अक्षय और एमी की लव स्टोरी
लारा दत्ता की फाइल फोटो
मुंबई: आपको 'शोले' का वो दृश्य याद होगा जिसमें अमिताभ बच्चन मौसी के पास जब अपने दोस्त का रिश्ता लेकर जाते हैं और बड़े प्यार से मौसी के सामने अपने दोस्त की बैंड बजाते हैं। कुछ ऐसा ही करती नज़र आएंगी लारा दत्ता फ़िल्म 'सिंह इस ब्लिंग' में जब वो बैंड बजायेंगी अक्षय और एमी की लव स्टोरी की।

दरअसल फ़िल्म 'सिंह इस ब्लिंग' में अक्षय को एमी से प्यार हो जाता है मगर तकलीफ़ तब होती है जब अक्षय को अंग्रेजी नहीं आती और एमी को हिंदी नहीं आती। ऐसे में ये दोनों अपनी बात एक दूसरे को बताने में असमर्थ रहते हैं और तब उनकी ज़िन्दगी में आती हैं लारा दत्ता।
 
लारा दत्ता का काम है अक्षय कुमार की बात को अंग्रेजी में एमी तक पहुंचना और एमी की बात को हिंदी में अनुवाद कर अक्षय को बताना। मगर चूंकि लारा को अक्षय पसंद नहीं हैं इसलिए वो इनके इश्क़ के बीच दरार बनाती हैं और एक दूसरे की कही बातों का उल्टा सीधा अनुवाद करती हैं।

चूंकि ये एक कॉमेडी फ़िल्म है इसलिए लारा की ये भूमिका अच्छी बताई जा रही है और उनके अनुवाद में काफ़ी कॉमेडी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लारा दत्ता, अक्षय कुमार, एमी जैक्‍सन, सिंह इज ब्लिंग, बॉलीवुड, Lara Dutta, Akshay Kumar, Amy Jackson, Singh Is Bling, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com