विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2015

'लक्ष्य' ने हमें दिशा दी, एनडीटीवी से बोले फरहान अख्‍तर

'लक्ष्य' ने हमें दिशा दी, एनडीटीवी से बोले फरहान अख्‍तर
बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्‍तर (फाइल फोटो)
मुंबई: 'वज़ीर' की रिलीज़ डेट करीब आ रही है और बहुमुखी प्रतिभा के धनी फ़रहान अख्तर व्यस्त हैं फ़िल्म के प्रचार में।

एनडीटीवी से बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि बतौर अभिनेता या फ़िल्मकार कभी ऐसा होता कि कोई किरदार आप पर हावी हो जाता है या आपकी मानसिकता को अपनी मानसिकता में जकड़ लेता है? तो फ़रहान का जवाब कुछ ऐसा था, 'हां होता है और मेरे साथ ऐसा 'लक्ष्य' करते वक्त हुआ, मुझे नहीं सूझ रहा था कि मुझे आगे क्या करना है, मैं दिशाहीन था पर 'लक्ष्य' के बाद मुझे दिशा मिली। मुझे ही क्या, हम सब जो इस फ़िल्म में काम कर रहे थे, हम सबको ऐसा ही महसूस हुआ, वो फ़िल्म और उसका असर आज भी मेरे साथ है।'

उन्होंने कहा, 'किसी किरदार के लिए शारीरिक बदलाव लाना न मुझे मुश्किल लगता है न ही कोई बड़ी बात, जैसे मैंने 'मिल्खा' के लिए किया। पर मेरे लिए 'मिल्खा' जैसी फ़िल्मों में मुश्किल होता है किरदार में उतरना क्योंकि मिल्खा का किरदार पंजाबी में बोलता है और सोचता है और मैं अंग्रज़ी में सोचता हूं। मैंने शहर की ज़िन्दगी जी है और मिल्खा गांव का किरदार था, तो ऐसे रोल्स के लिए बड़ी मेहनत करनी पड़ती है। पर 'वजीर' में मेरे लिए सिर्फ़ एक्शन नया था।' फ़रहान और बिग बी की 'वज़ीर' 8 जनवरी को रीलीज़ हो रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फरहान अख्‍तर, बॉलीवुड, लक्ष्‍य, वजीर, मिल्‍खा, Farhan Akhtar, Bollywood, Lakshya, Wazir, Milkha