
कोलकाता:
अभिनेता कुणाल खेमू इस वक्त अपनी फिल्म 'गुड्डू की गन' के लिए पूर्वी महानगर में शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने सोमवार को कहा कि यह फिल्म उनकी अब तक की सबसे मजेदार फिल्म है।
'गुड्डू की गन' में खेमू बांग्ला अभिनेत्री पायल सरकार के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। सरकार इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं।
31 वर्षीय कुणाल ने यहां कहा, मेरे ख्याल से यह मेरी अब तक की सबसे मजेदार फिल्म है। मैं कोलकाता में वाशिंग पाउडर के विक्रेता की भूमिका में हूं, जो बिहार से ताल्लुक रखता है। वह एक बिहारी की तरह उतावला है।
पायल बांग्ला के प्रांतीय फिल्मोद्योग का जाना-माना चेहरा हैं। वह आशा करती हैं कि इससे बॉलीवुड में दमदार प्रवेश मिलेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं