विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2015

कुणाल कपूर ने अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना से रचाई शादी

मुंबई : फिल्म 'रंग दे बसंती' से चर्चित हुए अभिनेता कुणाल कपूर अपनी प्रेमिका नैना बच्चन के साथ परिणय सूत्र में बंध गए। उन्होंने शादी की बधाई और नए जीवन की शुभकामनाएं देने वालों का शुक्रिया अदा किया।

कुणाल ने अपने विवाहस्थल की तस्वीर ट्विटर पर साझा करने के साथ लिखा, "हमारी शादी पर सब की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।" नैना पेशे से निवेश बैंकर हैं और अमिताभ बच्चन के छोटे भाई अजिताभ बच्चन की बेटी हैं।

दोनों सोमवार को सेशेल्स आइलैंड पर अपने परिवारों और करीबी लोगों की मौजूदगी में एक बेहद निजी समारोह में परिणय सूत्र में बंध गए। एक सूत्र के मुताबिक, कुणाल हमेशा से ही अपने तरीके से चीजें करने के लिए मशहूर रहे हैं और सादगी से शादी करना भी उनके तरीकों में से एक है। नैना की चचेरी बहन श्वेता बच्चन नंदा (अजिताभ की बेटी) ने कुणाल से उनकी मुलाकात कराई थी।

कहा जा रहा है कि नवविवाहित जोड़ा जल्द ही दिल्ली में शादी की दावत देने की योजना बना रहा है, जहां नैना के अभिभावक रहते हैं। दोनों की पिछले साल फरवरी में सगाई हुई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुणाल कपूर, नैना बच्चन, कुणाल-नैना, अमिताभ बच्चन, Kunal Kapoor, Naina Bachchan, Kunal Weds Naina, Amitabh Bachchan