
कृष्णा और कश्मीरा लंबे समय तक लिविंग रिलेशन में रहे थे.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह के बेटे अभी भी एनआईसीयू में भर्ती
कृष्णा और कश्मीरा ने साल 2013 में शादी की थी
कृष्णा जल्द ही सोनी टीवी के शो 'ड्रामा कंपनी' में नजर आने वाले हैं
गोविंदा के भांजे कृष्णा ने टीवी सीरियल 'जस्ट मोहब्बत' से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन पिछले कुछ सालों में कृष्णा एक कॉमेडियन के तौर पर उभर कर आए हैं. कृष्णा और सुदेश लहरी को उनकी जोड़ी के लिए जाना जाता है. कृष्णा कई फिल्मों जैसे 'बोल बच्चन', 'इट्स एंटरटेनमेंट' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. कृष्णा जल्द ही 'ड्रामा कंपनी' में नजर आएंगे जिसमें एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भी नजर आने वाले हैं.
Shambu dada laayenge comedy ki dunia mein ek naya rangmanch bahut jald sirf Sony Entertainment Television par.@kingaliasgar @Krushna_KAS pic.twitter.com/TMNFMoNfFs
— Sony TV (@SonyTV) June 28, 2017
वहीं कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह भी कई फिल्मों में सह कलाकार की भूमिका में नजर आ चुकी हैं. कश्मीरा 'यस बॉस', 'कहीं प्यार न हो जाए', 'वेक अप सिड', 'प्यार तो होना ही था' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. कश्मीरा शाह टीवी पर भी कई रिएलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं. कश्मीरा 'बिग बॉस' के पहले सीजन में नजर आ चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं