विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2013

अब दीवाली के अगले दिन सोमवार को रिलीज़ होगी 'क्रिश 3'

अब दीवाली के अगले दिन सोमवार को रिलीज़ होगी 'क्रिश 3'
मुंबई: बहुचर्चित फिल्म 'क्रिश 3' के प्रदर्शन की तारीख तय हो गई है। फिल्मकार राकेश रोशन ने कहा है कि फिल्म का प्रदर्शन इस साल दीवाली के त्योहार के ठीक एक दिन बाद सोमवार, 4 नवंबर, 2013 को किया जाएगा।

रोशन सीनियर ने इस बात की भी पुष्टि की, कि 'क्रिश 3' की आधिकारिक विशेष झलकी फिल्मकार रोहित शेट्टी की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के प्रदर्शन के साथ जारी की जाएगी। उन्होंने कहा, "हमारी फिल्म की विशेष झलकी 8 अगस्त को जारी की जाएगी।"

फिल्मकार राकेश रोशन और उनके अभिनेता पुत्र ऋतिक रोशन काफी समय से 'क्रिश 3' को दीवाली पर प्रदर्शित करने को लेकर उधेड़बुन में थे, और इसी साल अप्रैल में उन्होंने 'क्रिश 3' को दीवाली पर 3 नवंबर को रिलीज़ करने की घोषणा की थी, लेकिन अब दीवाली के त्योहार की ही वजह से प्रदर्शन की तारीख 4 नवंबर कर दी गई है।

एक सूत्र के अनुसार, "फिल्म का प्रदर्शन दीवाली के दिन 3 नवंबर को किया जाना था, लेकिन फिल्म वितरकों और प्रदर्शकों को लगा कि दीवाली के दिन लक्ष्मी पूजन के लिए लोग घरों में ही रहना चाहेंगे, इसलिए प्रदर्शन की तारीख एक दिन बढ़ाकर 4 नवंबर कर दी गई। यह फिल्म के लिए ज्यादा उचित होगा।"

उल्लेखनीय है कि 'क्रिश 3' वर्ष 2003 में राकेश रोशन के निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्म 'कोई मिल गया' का तीसरा संस्करण है। इस फिल्म का दूसरा संस्करण 'क्रिश' के रूप में वर्ष 2006 में रिलीज़ हुआ था। 'क्रिश 3' में भी सुपरहीरो का किरदार उनके अभिनेता बेटे ऋतिक रोशन ही निभा रहे हैं, और उनके अलावा फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, कंगना रानावत और विवेक ओबेरॉय भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिश 3, कृष 3, दीवाली पर क्रिश 3, ऋतिक रोशन, रितिक रोशन, राकेश रोशन, सोमवार को रिलीज, Krrish 3, Hrithik Roshan, Rakesh Roshan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com