लॉस एंजिलिस:
हॉलीवुड अभिनेत्री क्रिस्टेन बेल कहती हैं कि हाल ही में बच्चे को जन्म देने के बाद अब उन्हें अपना वजन घटाने की कोई जल्दी नहीं है।
क्रिस्टेन बेल ने इसी साल मार्च महीने में एक बेटी लिंकन बेल शेपार्ड को जन्म दिया था, और वेबसाइट फीमेलफर्स्ट.को.यूके (femalefirst.co.uk) के अनुसार उन्हें अपने बढ़े हुए वजन से परेशानी नहीं है और वह खुद को कमतर महसूस नहीं करना चाहतीं।
पत्रिका 'रेडबुक' के अनुसार क्रिस्टेन बेल ने कहा, "मैं उन बातों की फिक्र नहीं करती, जिन पर मेरा कोई वश नहीं है... मैं भी एक सामान्य महिला हूं..."
क्रिस्टेन बेल ने कहा, "मुझे इस बात की फिक्र करना छोड़ देना चाहिए कि मैं कैसी दिखने लगी हूं और मेरा वजन कितना बढ़ गया है, क्योंकि मां बनने की यह नैसर्गिक प्रक्रिया होती है... मैं मां बनने के एक-एक पल का आनंद ले रही हूं... मैं उन महिलाओं में से नहीं हूं, जो वजन से अपना मूल्य आंकती हैं..."
क्रिस्टेन बेल ने यह भी बताया कि उन्होंने गर्भावस्था के दौरान लिंकन नाम दरअसल इस उम्मीद में सोचा था, कि उन्हें बेटा होगा, लेकिन जब बेटी हो गई, तो उन्होंने और बच्ची के पिता अभिनेता डैक्स शेपार्ड ने यही नाम बेटी को दे दिया।
क्रिस्टेन बेल ने इसी साल मार्च महीने में एक बेटी लिंकन बेल शेपार्ड को जन्म दिया था, और वेबसाइट फीमेलफर्स्ट.को.यूके (femalefirst.co.uk) के अनुसार उन्हें अपने बढ़े हुए वजन से परेशानी नहीं है और वह खुद को कमतर महसूस नहीं करना चाहतीं।
पत्रिका 'रेडबुक' के अनुसार क्रिस्टेन बेल ने कहा, "मैं उन बातों की फिक्र नहीं करती, जिन पर मेरा कोई वश नहीं है... मैं भी एक सामान्य महिला हूं..."
क्रिस्टेन बेल ने कहा, "मुझे इस बात की फिक्र करना छोड़ देना चाहिए कि मैं कैसी दिखने लगी हूं और मेरा वजन कितना बढ़ गया है, क्योंकि मां बनने की यह नैसर्गिक प्रक्रिया होती है... मैं मां बनने के एक-एक पल का आनंद ले रही हूं... मैं उन महिलाओं में से नहीं हूं, जो वजन से अपना मूल्य आंकती हैं..."
क्रिस्टेन बेल ने यह भी बताया कि उन्होंने गर्भावस्था के दौरान लिंकन नाम दरअसल इस उम्मीद में सोचा था, कि उन्हें बेटा होगा, लेकिन जब बेटी हो गई, तो उन्होंने और बच्ची के पिता अभिनेता डैक्स शेपार्ड ने यही नाम बेटी को दे दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिस्टेन बेल, क्रिस्टेन बेल का वजन, डैक्स शेपार्ड, लिंकन बेल शेपार्ड, हॉलीवुड न्यूज, Kristen Bell, Dax Shepard