विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2013

ब्लेक लाइवली को रोमांचक लगता है बूढ़ा होना

ब्लेक लाइवली को रोमांचक लगता है बूढ़ा होना
हॉलीवुड अभिनेता रयान रीनॉल्ड्स की अभिनेत्री पत्नी ब्लेक लाइवली को लगता है कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ वह ज्यादा समझदार होती जा रही हैं...
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लॉस एंजिलिस: ज्यादातर महिलाएं उम्र बढ़ने के ख्याल से चिड़चिड़ी हो जाती हैं, लेकिन 26-वर्षीय हॉलीवुड अभिनेत्री ब्लेक लाइवली को उम्रदराज़ होना रोमांचक लगता है।

हॉलीवुड अभिनेता रयान रीनॉल्ड्स की पत्नी ब्लेक लाइवली को लगता है कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ वह ज्यादा समझदार होती जा रही हैं। पत्रिका 'एली' को ब्लेक लाइवली ने बताया, "मैं बेहद रोमांचित हूं... जितनी ज्यादा उम्रदराज होऊंगी, उतनी ही समझदार और अनुभवी बनूंगी... ज्यादा दुनिया देख चुकी होऊंगी..."

ब्लेक लाइवली बढ़ती उम्र की निशानी झुर्रियों को छिपाने के लिए सर्जरी कराने के पक्ष में भी नहीं हैं। उन्होंने कहा, "समस्या तो यह है कि जो महिलाएं सर्जरी कराती हैं, वे दरअसल कम उम्र की नहीं लगतीं... कह नहीं सकते, शायद सर्जरी कराना ठीक हो... जब मैं 60 साल की हो जाऊंगी, तब हो सकता है, मेरी सोच बदल जाए..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्लेक लाइवली, रयान रीनॉल्ड्स, हॉलीवुड न्यूज, Blake Lively, Ryan Reynolds
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com