विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2013

गुज़रे ज़माने का फैशन तलाश रही हैं कीरा नाइटली

गुज़रे ज़माने का फैशन तलाश रही हैं कीरा नाइटली
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दरअसल, कीरा नाइटली को ऑड्री हेपबर्न और ग्रेटा गार्बो की खूबसूरती पसंद है, इसलिए कीरा ने उनके फैशन और स्टाइल के नुस्खे तलाशने की खातिर एक गैलरी में समय बिताया...
लंदन: प्रसिद्ध हॉलीवुड फिल्म शृंखला 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' में अभिनय के लिए दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल करने वाली ब्रिटिश अभिनेत्री और मॉडल कीरा नाइटली गुज़रे ज़माने की प्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेत्रियों के फैशन से प्रेरणा लेने के लिए अपने फुर्सत के पल लंदन की नेशनल पोर्ट्रेट गैलरी में बिता रही हैं।

वेबसाइट फीमेलफर्स्ट.को.यूके के मुताबिक एक सूत्र ने कहा, "28-वर्षीय कीरा नाइटली को पुराने ज़माने की अभिनेत्रियों ऑड्री हेपबर्न और ग्रेटा गार्बो की खूबसूरती पसंद है... और चूंकि यह गैलरी पुराने ज़माने के कलाकारों की तस्वीरों से भरी हुई है, इसीलिए कीरा नाइटली ने उनके फैशन और स्टाइल के नुस्खे तलाशने की खातिर यहां समय बिताया..."

सूत्र के मुताबिक, गैलरी में बिताए समय के दौरान कीरा नाइटली ने वहां मौजूद तोहफों की दुकान (गिफ्टशॉप) से पोस्टकार्ड, पेंसिलें और आर्ट बुक भी खरीदीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कीरा नाइटली, हॉलीवुड अभिनेत्री, हॉलीवुड न्यूज, ऑड्री हेपबर्न, ग्रेटा गार्बो, Keira Knightley, Hollywood Actress