विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2013

खतरनाक करतबों से इस्ला फिशर को लगता है डर

खतरनाक करतबों से इस्ला फिशर को लगता है डर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक वेबसाइट के अनुसार इस्ला फिशर ने माना कि लॉस एंजिलिस की सड़कों पर कार चलाते समय भी उन्हें बड़ा डर लगता है, लेकिन उन्हें भरोसा है कि समय के साथ उनका डर हट जाएगा।
लॉस एंजिलिस: ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री इस्ला फिशर कहती हैं कि फिल्म 'नाओ यू सी मी' का प्रस्ताव वह ठुकरा देना चाहती थीं, क्योंकि मारधाड़ वाली फिल्मों में खतरनाक करतब फिल्माते समय उन्हें बड़ा डर लगता है।

हाल ही में लियानार्डो डि कैप्रियो और टोबी मैग्वायर के साथ फिल्म 'द ग्रेट गैट्सबाई' में अभिनय कर चर्चा में आईं इस्ला फिशर ने 'नाओ यू सी मी' में बाज़ीगर की भूमिका निभाई है। वेबसाइट डेलीस्टार.को.यूके के अनुसार इस्ला फिशर ने माना कि लॉस एंजिलिस की सड़कों पर कार चलाते समय भी उन्हें बड़ा डर लगता है, लेकिन उन्हें भरोसा है कि समय के साथ उनका डर हट जाएगा।

इस्ला फिशर ने कहा, "मैं अब मारधाड़ वाली फिल्मों का स्वाद चख चुकी हूं... पहले मुझे कुछ नहीं मालूम था, मैं भीगी बिल्ली जैसी हूं... मैं चाहती थी कि फिल्म के लिए न कह दूं, क्योंकि मुझे तो सड़कों पर कार चलाते हुए भी डर लगता है, लेकिन मैं थोड़ी बहादुर बनना चाहती थी, इसलिए मैंने यह फिल्म की..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्ला फिशर, नाओ यू सी मी, नाउ यू सी मी, द ग्रेट गैट्सबाई, हॉलीवुड न्यूज, Isla Fisher, Now You See Me, The Great Gatsby