विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2015

चुंबन मेरा एक्स फैक्टर नहीं : इमरान हाशमी

चुंबन मेरा एक्स फैक्टर नहीं : इमरान हाशमी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में 'सीरियल किसर' के नाम से मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी का कहना है कि इन दिनों बड़े पर्दे पर हर अभिनेता चुंबन दृश्य कर रहा है, इसलिए चुंबन को सिर्फ उन्हीं का 'एक्स' फैक्टर नहीं माना जाना चाहिए।

इमरान ने कहा, "मैंने अब तक बहुत सारे चुंबन दृश्य किए हैं। इन दिनों प्रत्येक अभिनेता यह कर रहा है, इसलिए मेरे लिए यह एक्स फैक्टर जैसा नहीं हो सकता।"

36-वर्षीय इमरान को लगता है कि उनकी फिल्में अब पारिवारिक फिल्में देखने वाले दर्शकों को आकर्षित कर रही हैं, जिसके चलते नवोदित अभिनेत्रियां उनके साथ जोड़ी बनाने को लेकर चिंतित नहीं हैं।

इमरान 'मर्डर' और 'डर्टी पिक्चर' जैसी फिल्मों में चुंबन दृश्य कर चुके हैं। उनकी आगामी फिल्म 'मिस्टर एक्स' है, जिसमें उनके साथ अभिनेत्री अमायरा दस्तूर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी। अमायरा ने 'इसक' (2013) फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इमरान हाशमी, मिस्टर एक्स, डर्टी पिक्चर, Emraan Hashmi, Mr X, Dirty Picture