विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2016

'एमएस धोनी' में शादी के सीन में कियारा आडवाणी ने पहना साक्षी के जैसा ही जोड़ा

'एमएस धोनी' में शादी के सीन में कियारा आडवाणी ने पहना साक्षी के जैसा ही जोड़ा
फिल्म में साक्षी धोनी का किरदार निभा रही हैं कियारा आडवाणी.
नई दिल्ली: फिल्म 'एमएस धोनी' के निर्माताओं ने धोनी और उनके परिवार से जुड़ी छोटी से छोटी बात का ख्याल रखा है ताकि फिल्म में दर्शक उनकी असल ज़िंदगी को बेहद करीब से देख सकें. फिर चाहे वह धोनी का लुक हो, बात करने का तरीका हो या टीटी के रूप में उनकी जॉब के पहले दिन का ब्यौरा हो.

फिल्म में साक्षी धोनी का किरदार निभा रहीं कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अनुपम खेर के साथ दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं. यह फिल्म के शूटिंग के दौरान की फोटो है, फिल्म में अनुपम खेर महेंद्र सिंह धोनी के पिता का किरदार निभा रहे हैं.
 

कियारा ने शादी के सीन के लिए जो जोड़ा और गहने पहने वह अपनी शादी में साक्षी धोनी ने जो जोड़ा पहना था बिलकुल उसी के जैसा है. साक्षी और धोनी की शादी की इस फोटो में दोनों के जोड़ों में समानता आप साफ देख सकते हैं.
 

इसी तरह फिल्म में धोनी का किरदार निभा रहे सुशांत सिंह राजपूत ने भी धोनी के हर अंदाज़ को बारीकी से पकड़ा है. कुछ दिनों पहले सुशांत ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था जिसमें एक पल में वह धोनी की जगह लेते नजर आ रहे हैं.
 
 

See you on 30th ..!! @foxstarhindi #MSDhoniTheUntoldStory

A video posted by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on


एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी में अभिनेत्री भूमिका चावला धोनी की बहन, अनुपम खेर उनके पिता और दिशा पाटनी उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड की भूमिका में नजर आएंगी जिनकी एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. फिल्म 30 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एमएस धोनी, एमएस धोनी - द अनटोल्ड स्टोरी, सुशांत सिंह राजपूत, कियारा आडवाणी, साक्षी धोनी, MS Dhoni, MS Dhoni : The Untold Story, Sudhant Singh Rajput, Kiara Advani, Sakshi Dhoni, Kiara Advani Sakshi Dhoni
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com