विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2017

एशिया की यह तीसरी सबसे सेक्‍सी महिला कुछ ऐसे ले रही है 'स्‍पेन में पेन'...

दिसंबर 2016 में निया को शर्मा को एशिया की तीसरी सेक्सी महिला का खिताब मिला था. निया 'जमाई राजा' (2014-16) के अलावा 'एक हजारों में मेरी बहना है' में क्रिस्टल डिसूजा की छोटी बहन का रोल भी कर चुकी हैं.

एशिया की यह तीसरी सबसे सेक्‍सी महिला कुछ ऐसे ले रही है 'स्‍पेन में पेन'...
'खतरों के खिलाड़ी 8' की शूटिंग के लिए निया शर्मा और शिबानी दांडेकर स्‍पेन में हैं.
नई दिल्‍ली: पिछले साल एशिया की सबसे सेक्‍स महिलाओं की लिस्‍ट में कई हीरोइनों को पछाड़ तीसरे स्‍थान पर आई टीवी एक्‍ट्रेस निया शर्मा इन दिनों स्‍पेन में हैं. निया यहां रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 8' की शूटिंग कर रही हैं. इस रिएलिटी शो में तो निया जमकर मेहनत कर ही रही हैं, लेकिन शूटिंग के बाद वे अपने इस स्‍पेन के टूर को काफी इंजॉय करती नजर आ रही हैं. सिर्फ निया ही नहीं, शो की दूसरी कंटेस्‍टेंट मोनिका डोगरा और सिंगर शिबानी दांडेकर भी इस ट्रिप को काफी इंजॉय करती नजर आ रही हैं. निया (26) ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटो शेयर की हैं, जिसमें वह अपनी को-कंटेस्‍टेंट के साथ फुर्सत के लम्हे बिताते हुए नजर आ रही हैं. तो वहीं शिबानी ने भी अपनी बीच पर की गई मस्‍ती के कई फोटो शेयर किए हैं.
 
 

Hola!!

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on


 

This picture has a story 'Mo'...!! @monicadogra on point;) #kkk8 #newfoundlove

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on


निया इस शो के लिए काफी मेहनत करती और खतरनाक स्‍टंट कर रही हैं और हाल ही में इसी बीच वह घायल भी हो गई थीं. बता दें कि इस शो की टैग लाइन ही है 'पेन इन स्‍पेन'. बता दें कि निया को 'जमाई राजा' की रोशनी के नाम से भी जाना जाता है. दिसंबर 2016 में निया को शर्मा को एशिया की तीसरी सेक्सी महिला का खिताब मिला था. निया 'जमाई राजा' (2014-16) के अलावा 'एक हजारों में मेरी बहना है' में क्रिस्टल डिसूजा की छोटी बहन का रोल भी कर चुकी हैं.

 
 

'White' kind of day is my kind of day!! #whitedress

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on


  वहीं 'शानदार', 'नूर' जैसी फिल्‍मों नजर आ चुकी गायिका और एक्‍ट्रेस शिबानी दांड़ेकर ने भी अपने इंस्‍टाग्राम से अपने मस्‍तीभरे पलों के फोटो शेयर किए हैं.
 
 

#saturdayvibes shot by @aligphoto makeup by @natasha.moor styling @space_puffetta jacket by @acnestudios

A post shared by Shibani Dandekar (@shibanidandekar) on


 

Just the two of us #KKK8

A post shared by Shibani Dandekar (@shibanidandekar) on


 

The hustle is real! we work hard we promise @monicadogra #DMoney #thatbrowngirl

A post shared by Shibani Dandekar (@shibanidandekar) on


 
 

#NowSplashWater #NowWalkStylish #PlayWithEachOther #SCTD @monicadogra #KKK8

A post shared by Shibani Dandekar (@shibanidandekar) on


इस शो में निया और शिबानी के अलावा 10 कंटेस्टेंट और हैं, जिनमें रित्विक धनजानी, गीता फोगाट, हिना खान, करण वाही, मनवीर गुर्जर, रवि दुबे, लोपामुद्रा राउत, शांतनु महेश्वरी, मोनिका डोगरा और शिनी दोषी शामिल हैं.

मनोरंजन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com