
'खतरों के खिलाड़ी 8' की शूटिंग के लिए निया शर्मा और शिबानी दांडेकर स्पेन में हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्पेन में काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं सभी कंटेस्टेंट
दिसंबर 2016 में निया को शर्मा को चुना गया एशिया की तीसरी सेक्सी महिला
'खतरों के ख्ािलाड़ी' सीजन 8 की स्पेन में हो रही है शूटिंग
निया इस शो के लिए काफी मेहनत करती और खतरनाक स्टंट कर रही हैं और हाल ही में इसी बीच वह घायल भी हो गई थीं. बता दें कि इस शो की टैग लाइन ही है 'पेन इन स्पेन'. बता दें कि निया को 'जमाई राजा' की रोशनी के नाम से भी जाना जाता है. दिसंबर 2016 में निया को शर्मा को एशिया की तीसरी सेक्सी महिला का खिताब मिला था. निया 'जमाई राजा' (2014-16) के अलावा 'एक हजारों में मेरी बहना है' में क्रिस्टल डिसूजा की छोटी बहन का रोल भी कर चुकी हैं.
वहीं 'शानदार', 'नूर' जैसी फिल्मों नजर आ चुकी गायिका और एक्ट्रेस शिबानी दांड़ेकर ने भी अपने इंस्टाग्राम से अपने मस्तीभरे पलों के फोटो शेयर किए हैं.
इस शो में निया और शिबानी के अलावा 10 कंटेस्टेंट और हैं, जिनमें रित्विक धनजानी, गीता फोगाट, हिना खान, करण वाही, मनवीर गुर्जर, रवि दुबे, लोपामुद्रा राउत, शांतनु महेश्वरी, मोनिका डोगरा और शिनी दोषी शामिल हैं.
मनोरंजन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं