
लोपामुद्रा और निया शर्मा दोनों जल्द ही 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आने वाली हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'खतरों के ख्ािलाड़ी' सीजन 8 की स्पेन में हो रही है शूटिंग
'बिग बॉस' सीजन 10 के विजेता मनवीर गुर्जर और लोपामुद्रा भी आएंगे नजर
इस आठवें सीजन को डायरेक्टर रोहित शेट्टी करेंगे होस्ट
टीवी रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी-8' जून में ऑनएयर होने वाला है. पानी और बीच मस्ती का मजा लेने के साथ ही यह कंटेस्टेंट कई वीडियो में डांस करते और पाटी करते भी नजर आ रहे हैं. 'बिग बॉस' सीजन 8 के विजेता रहे मनवीर गुर्जर भी इस शो का हिस्सा बन रहे हैं और अपने देसी स्टाइल के लिए फेमस मनवीर यहां भी काफी मस्ती कर रहे हैं. मनवीर, निया शर्मा के साथ भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं.
'खतरों के खिलाड़ी-8' में इस बार फीमेल कंटेस्टेंट में लोपामुद्रा राउत और निया शर्मा के अलावा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम हिना खान, शिनी जोशी, शिबानी दांडेकर और मोनिका डोगरा हैं.
भारत को कॉमनवेल्थ खेलों में कुश्ति का पहला गोल्ड जिताने वाली महिलां पहलवान गीता फोगाट भी पहली बार किसी रिएलिटी शो का हिस्सा बन रही हैं. वहीं मेल कंटेस्टेंट की बात करें तो शो में 'बिग बॉस-10' विनर मनवीर गुर्जर, रवि दुबे, ऋत्विक धनजानी हैं. इस शो का आठवां सीजन फिल्ममेकर रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं