विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2013

दोबारा कभी गाना नहीं गाएंगी कीरा नाइटली

दोबारा कभी गाना नहीं गाएंगी कीरा नाइटली
कीरा नाइटली की फाइल तस्वीर
लॉस एंजिलिस: अभिनेत्री कीरा नाइटली को दोबारा माइक के सामने जाने से डर लगता है। दरअसल कीरा ने 'कैन ए सॉन्ग सेव योर लाइफ' में अपने किरदार के लिए गाना गाया है।

28-वर्षीय कीरा ने इस फिल्म में लोक-गायिका ग्रेटा का किरदार निभाया है। वेबसाइट 'ईऑनलाइन डॉट कॉम' ने कीरा के हवाले से कहा, वास्तव में, मैंने शूटिंग शुरू होने के लगभग एक हफ्ते पहले गाने गाए हैं। हमें सीधे स्टूडियो ले जाया गया, मैंने पहले कभी गाना नहीं गाया था।

कीरा ने कहा, यह मेरी समझ से बाहर था, मुझे कोशिश करके गाना पड़ा। उन्होंने आगे कहा, मैं दोबारा गाने वाली नहीं हूं। वह मेरा पहला और इकलौता गाना था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कीरा नाइटली, कैन ए सॉन्ग सेव योर लाइफ, कीरा नाइटली हॉलीवुड, Keira Knightley, Can A Song Save Your Life, Keira Knightley Hollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com