विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2012

अब लोगों को हंसाएंगी कीरा नाइटली

अब लोगों को हंसाएंगी कीरा नाइटली
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ब्रिटिश अभिनेत्री कीरा नाइटली को उनके प्रशंसक जल्द ही 'सीकिंग अ फ्रैंड फॉर एंड ऑफ द वर्ल्ड' फिल्म में एक हास्य किरदार में देख पाएंगे।
लॉस एंजेलिस: ब्रिटिश अभिनेत्री कीरा नाइटली को उनके प्रशंसक जल्द ही 'सीकिंग अ फ्रैंड फॉर एंड ऑफ द वर्ल्ड' फिल्म में एक हास्य किरदार में देख पाएंगे।  

लारेन स्काफेरिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी एक ऐसी खबर के गिर्द घूमती है जिसमें कहा गया है कि धरती 21 दिन के अंदर क्षुद्रग्रह द्वारा खत्म हो जाएगी। इस फिल्म में अभिनेता स्टीव कारेल भी नजर आएंगे।

एक वेबसाइट के मुताबिक नाइटली इस फिल्म के बाद लेव तालेस्तोय के उपन्यास 'अन्ना कारेनिना' पर आधारित एक फिल्म में भूमिका निभाएंगी। नाइटली इससे पहले 2011 में ऐतिहासिक फिल्म 'ए डेंजरस मेथड में' नजर आई थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Keira Knightley Playing Comedy Character, हास्य किरदार निभाएंगी कीरा नाइटली, कीरा नाइटली, Keira Knightley