विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2012

जब वोदका पीकर नाइटले ने की शूटिंग

जब वोदका पीकर नाइटले ने की शूटिंग
लंदन: अभिनेत्री केइरा नाइटले का कहना है कि फिल्म ‘ए डेंजरस मेथड’ के लिए अंतरंग दृश्यों की शूटिंग करने से पहले उन्होंने और उनके सहयोगी कलाकार माइकल फासबेंडर ने वोदका पी थी।

26 वर्षीय नाइटले ने कहा कि ज्यादातर असुविधाजनक दृश्यों की शूटिंग उन्होंने अल्कोहल के सेवन के बाद की। उन्होंने कहा ‘‘अधिकतम एक या दो शॉट थे। वोदका पीने के बाद हमारी झिझक दूर हुई। फिर हमने शैंपेन भी पी। वोदका और शैम्पेन...अच्छा तालमेल है।’’ नाइटले के अनुसार, वह केवल चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं का ही चयन करती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Keira Knightley, केइरा नाइटले
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com