
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जॉन कार्नी के निर्देशन में बनने वाली नई फिल्म 'ए सॉन्ग कैन सेव योर लाइफ' में हॉलीवुड अभिनेत्री स्कारलेट जोहान्सन की जगह ब्रिटिश अभिनेत्री कीरा नाइटली को लिया गया है।
डेलीस्टार.को.यूके के मुताबिक, इस फिल्म में अभिनेता मार्क रुफालो के विपरीत जोहान्सन को बड़े पर्दे पर अपने गायन कौशल को दिखाने की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। उल्लेखनीय है कि यह फिल्म एक संघर्षरत गायक के जीवन पर आधारित है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्कारलेट जोहान्सन, कीरा नाइटली, Scarlett Johanssen, Keira Knightley, A Song Can Save Your Life, ए सॉन्ग कैन सेव योर लाइफ