विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2013

हैरी पॉटर' की गर्लफ्रेंड बनना चाहती हैं केटी पेरी

हैरी पॉटर' की गर्लफ्रेंड बनना चाहती हैं केटी पेरी
केटी पेरी का फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गायिका केटी पेरी ने अभिनेता डेनियल रेडक्लिफ से कहा कि वह उनसे संपर्क करें। उन्होंने कहा कि वह उनसे जान-पहचान बढ़ाना पसंद करेंगी।
लॉस एंजेलिस: गायिका केटी पेरी ने अभिनेता डेनियल रेडक्लिफ से कहा कि वह उनसे संपर्क करें। उन्होंने कहा कि वह उनसे जान-पहचान बढ़ाना पसंद करेंगी। रेडक्लिफ के बारे में खबर थी कि वह पेरी को पसंद करते हैं।

रेडक्लिफ लोकप्रिय फिल्म शृंखला 'हैरी पॉटर' के कलाकार हैं। पेरी ने यहां तक कि रेडक्लिफ को संदेश भेजकर कहा कि वह उनसे जल्द से जल्द संपर्क करें। पेरी इस समय गायक जॉन मेयर के साथ समय बिता रही हैं।

वेबसाइट 'द सन डॉट को डॉट यूके' के अनुसार पेरी ने कहा, डेनियल तुम मुझे कॉल कर सकते हो, शर्माने की बात नहीं है। तुम चाहो तो अपने प्रबंधक से कहो मेरे प्रबंधक से संपर्क करें। पेरी हालांकि मेयर के साथ रिश्ते में हैं, लेकिन वह रेडक्लिफ के साथ दोस्ती करने की इच्छुक हैं।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है रेडक्लिफ बेहद प्यारे हैं और मैं उनसे जान-पहचान बढ़ाना चाहती हूं। हम सब बाहर घूमने जाएंगे और मस्ती करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केटी पेरी, डेनियल रेडक्लिफ, Katy Perry, Daniel Radcliffe