विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2015

कंगना रनौत के करियर में सबसे मुश्किल रहा 'कट्टी बट्टी' का किरदार

कंगना रनौत के करियर में सबसे मुश्किल रहा 'कट्टी बट्टी' का किरदार
कंगना रनौत (फाइल फोटो)
मुंबई: कंगना रनौत ने कहा कि उनकी आने वाली फिल्म 'कट्टी बट्टी' में उनका किरदार उनके अब तक के करियर में सबसे मुश्किल किरदार है। अपनी फिल्म के प्रचारक समारोह में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म में मेरे द्वारा निभाया गया पायल का किरदार मेरे अब तक के करियर में निभाए गए किरदार में सबसे मुश्किल था।

मैं आश्वस्त हूं कि इस बात एहसास दर्शकों को फिल्म देखने के बाद होगा। उन्होंने कहा कि मैंने इससे पहले कहा था कि फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न' में निभाया दत्तो का किरदार काफी मुश्किल था। लेकिन अब 'कट्टी बट्टी' में पायल का किरदार करने के बाद मुझे महसूस हुआ कि यह किरदार सबसे मुश्किल रहा।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कंगना रनौत, करियर, कट्टी बट्टी, फिल्म, Kangana Ranaut, Careers, Katti Batti, Film