विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2015

कैटरीना कैफ करेंगी ऐक्शन जैकी चैन के साथ!

कैटरीना कैफ करेंगी ऐक्शन जैकी चैन के साथ!
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ़ी ने अपना पहला इंटरनेशनल प्रोजेक्ट साईन कर लिया। और ख़ास बात ये है की कैटरीना की पहली फ़िल्म में उनके साथ हीरो होंगे विश्व के मशहूर ऐक्शन हीरो जैकी चैन। इस फ़िल्म का नाम है 'कुंग फ़ु योगा'।

कैटरीना और जैकी चैन की इस ऐक्शन फ़िल्म का निर्देशन करेंगे हांगकांग के रहने वाले फ़िल्मकार स्टैनले टोंग। इस फ़िल्म में कैटरीना एक ऐसी हिंदुस्तानी प्रोफेसर बनेंगी जो चीन की युनिवर्सिटी में पढ़ाती है। जैकी चैन पुरातत्व के जानकार ऐसे व्यक्ति बने हैं जो कैटरीना की मदद से मगध एरा में ज़मीन से खज़ाना निकालते हैं।

चूंकि इस फ़िल्म में जैकी चैन हीरो हैं इसलिए ज़ाहिर है की जमकर ऐक्शन होगा मार्शल आर्ट का लेकिन ख़ास बात ये है कि कैटरीना भी इस फ़िल्म में ख़ूब ऐक्शन करती नज़र आएंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com