
बॉलीवुड की चहेती और जल्द ही 'जग्गा जासूस' में अपने चुलबुले अंदाज में दिखने वाली कटरीना कैफ के भी सबकी तरह ही कुछ राज हैं... लेकिन उन्होंने अपने कुछ राज खुद ही खोल दिए हैं. कटरीना ने कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम पर एंट्री मारी, लेकिन इसके बाद उन्होंने दिल खोल कर तस्वीरें शेयर की. इसी बीच वह शेयर कर बैठी हैं कुछ 'सीक्रेट्स' शेयर... इस बॉलीवुड अदाकार के इंस्टाग्राम के जरिए ही आप जान सकते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें. कटरीना की पसंद और न पसंद या लाइफस्टाइल से जुड़े ये इंट्रस्टिंग फैक्ट्स आपको मिल जाएंगे उनके इंस्टाग्राम पर. हमने खंगाला है कटरीना का इंस्टाग्राम प्रोफाइल और आपके लिए बनाई है कटरीना के इन 'टॉप सीक्रेट्स' की एक लिस्ट...
आप उगा सकते हैं अपनी गाजर...
जी हां, कटरीना ने खुलासा किया है कि भले ही वे कितनी ही व्यस्त क्यों न हों, अपनी गार्डनिंग को लेकर वे गंभीर हैं. उनके इस पोस्ट से इस बात का खुलासा होता है-
कटरीना का मनपसंद कंबल
अब यह बात तो आपको किसी इंटरव्यू या आर्टिकल से पता नहीं चलती. लेकिन कटरीना ने खुद ही इस बात को सबके सामने रख दिया कि उनका मनपसंद कंबल कौन सा है. अपने एक पोस्ट में इम्पोर्टेंट इंफॉरमेशन देते हुए यह बात शेयर की.
बचपन के यादगार पल
कटरीना का फैन होने के नाते आपको पता होना चाहिए कि उनके बचपन का वह कौन सा पल था जो उनके लिए सबसे यादगार है. अगर आप अपना सिर खुजाने लगे हैं, तो हम बताते हैं. इस बात का खुलासा भी कटरीना ने खुद ही किया हुआ है. उनके जीवन में बचपन में मां के साथ डांस करना बेहद यादगार पल हैं...
1995 से हैं पोजर...
हो सकता है कि आपको कटरीना फिल्म 'बूम' के बाद अच्छी लगी हों. लेकिन कटरीना खुद को 1995 से हैं एक पोजर मानती हैं-
सोकर उठती हैं, तो कैसी लगती हैं कटरीना...
क्या आपने कभी कल्पना की है कि आपकी फेवरेट कटरीन कैफ जब सोकर उठती हैं, तो कैसी गलती होंगी. ऐसा कीजिए अब कल्पना करना बंद कीजिए और देख ही लें-
कटरीना हैं मल्टीटास्किंग
जी हां, कटरीना कैफ भी आपकी और हमारी ही तरह मल्टीटास्किंग हैं.
आप उगा सकते हैं अपनी गाजर...
जी हां, कटरीना ने खुलासा किया है कि भले ही वे कितनी ही व्यस्त क्यों न हों, अपनी गार्डनिंग को लेकर वे गंभीर हैं. उनके इस पोस्ट से इस बात का खुलासा होता है-
कटरीना का मनपसंद कंबल
अब यह बात तो आपको किसी इंटरव्यू या आर्टिकल से पता नहीं चलती. लेकिन कटरीना ने खुद ही इस बात को सबके सामने रख दिया कि उनका मनपसंद कंबल कौन सा है. अपने एक पोस्ट में इम्पोर्टेंट इंफॉरमेशन देते हुए यह बात शेयर की.
बचपन के यादगार पल
कटरीना का फैन होने के नाते आपको पता होना चाहिए कि उनके बचपन का वह कौन सा पल था जो उनके लिए सबसे यादगार है. अगर आप अपना सिर खुजाने लगे हैं, तो हम बताते हैं. इस बात का खुलासा भी कटरीना ने खुद ही किया हुआ है. उनके जीवन में बचपन में मां के साथ डांस करना बेहद यादगार पल हैं...
1995 से हैं पोजर...
हो सकता है कि आपको कटरीना फिल्म 'बूम' के बाद अच्छी लगी हों. लेकिन कटरीना खुद को 1995 से हैं एक पोजर मानती हैं-
सोकर उठती हैं, तो कैसी लगती हैं कटरीना...
क्या आपने कभी कल्पना की है कि आपकी फेवरेट कटरीन कैफ जब सोकर उठती हैं, तो कैसी गलती होंगी. ऐसा कीजिए अब कल्पना करना बंद कीजिए और देख ही लें-
कटरीना हैं मल्टीटास्किंग
जी हां, कटरीना कैफ भी आपकी और हमारी ही तरह मल्टीटास्किंग हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं