विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2015

पता नहीं लोग मेरी शादी को लेकर जल्दबाजी में क्यों हैं : कैटरीना कैफ

पता नहीं लोग मेरी शादी को लेकर जल्दबाजी में क्यों हैं : कैटरीना कैफ
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ ने अपने ब्वॉय फ्रेंड रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर की तारीफों के पुल बांधे हैं और वह उन्हें जीवित किंवदंती मानती हैं।

कैटरीना ने कहा, मैं ऋषि जी के साथ काम कर चुकी हूं और मेरे प्रति उनका व्यवहार अत्यधिक नम्र रहा। मेरा मानना है कि वह अद्भुत और आकर्षक हैं। वह जीवित किंवदंती हैं और जब मैं उन्हें देखती हूं तो मुझे प्रसन्नता होती है। कैटरीना और रणबीर ने 2009 में ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ फिल्म की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के साथ डेटिंग शुरू की थी। दोनों के इबिजा में छुट्टी मनाने के फोटो 2013 में वायरल हो गए थे, जिससे दोनों के बीच संबंधों की पुष्टि हुई थी।

हालांकि दोनों कलाकार अक्सर एक-दूसरे के साथ दिखते हैं, लेकिन उन्होंने अपने संबंधों के बारे में एक शब्द नहीं बोला है। कपूर खानदान के प्रति जुड़ाव रखने वाली 32 वर्षीय कैटरीना परिवार की बड़ी प्रशंसक हैं।

उन्होंने कहा, हमने एक-दूसरे के साथ ज्यादा समय नहीं बिताया है, क्योंकि हर कोई अपने काम में व्यस्त है। मेरा हर किसी से लगाव है और मैं प्रत्येक का सम्मान करती हूं। शादी के बारे में पूछे जाने पर ‘धूम 3’ स्टार ने कहा, शादी की अभी कोई योजना नहीं है। मुझे नहीं पता कि लोग हमारे लिए इस जल्दबाजी में क्यों हैं कि हम (रणबीर और मैं) शादी कर लें। शादी हम दोनों के लिए सही समय आने पर होगी। वह अगली फिल्म कबीर खान की ‘फैंटम’ में सैफ अली खान के साथ दिखेंगी ।

कैटरीना ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि व्यावसायिक जिंदगी की जगह उनकी निजी जिंदगी खबरों में क्यों ज्यादा रहती है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैटरीना कैफ, ऋषि कपूर, रणबीर कपूर, Katrina Kaif, Rishi Kapoor, Ranbir Kapoor, Ranbir-Katrina Marriage
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com