मुंबई में बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां गरीबों के कल्याण के काम से जुड़ी 'संवेदना' संस्था की मुहिम में शामिल हुईं।
'संवेदना' ने एक आर्ट एक्जीबिशन लगाया, जिसमें करिश्मा कपूर, परिणीति चोपड़ा, लीज़ा हेडेन, हुमा कुरैशी, ऋचा चड्ढा और अदिति राव हैदरी जैसी अभिनेत्रियां खास मेहमान बनकर पहुंचीं।
इन सबने यहां आकर न सिर्फ मुहिम का साथ दिया, बल्कि इस नेक काम के प्रचार से भीं जुड़ीं। इस एक्जीबिशन में 51 पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाई गई। इन पेंटिंग्स की नीलामी से आए पैसे का एक हिस्सा मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में जाएगा और बाकी पैसे गरीबों के इलाज पर खर्च किए जाएंगे। दिलचस्प बात यह है कि बॉलीवुड अभिनेत्रियों के जुड़ने से इसका प्रचार अच्छा हुआ और एक ही दिन में ही 30 पेंटिंग्स की नीलामी हो गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं