मुंबई:
सुपरस्टार सलमान खान के परिजनों की पहली फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड रखने वाली अभिनेत्री करीना कपूर खुद को खान परिवार के लिए 'खुशकिस्मत' मानती हैं।
करीना ने 'बजंरगी भाईजान' के प्रचार से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'उन्होंने (सलमान) जब मुझे अपने प्रोडक्शन (सलमान खान फिल्म्स) की पहली बॉलीवुड फिल्म में भूमिका निभाने का प्रस्ताव दिया, तो मैंने सोचा कि यह बढ़िया है।'
उन्होंने कहा, 'अजीब बात है कि जब अलवीरा (सलमान की बहन) 'बॉडीगार्ड' में अतुल अग्निहोत्री के साथ निर्माता बनीं, तो मैं उस फिल्म में थी। जब अरबाज (सलमान के भाई) 'दबंग 2' से निर्देशक बनें, तो मैं इसके गाने फेवीकोल में थी। और सलमान के प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में भी मैं रहूंगी। तो हमारा रिकॉर्ड अच्छा है। मैं इससे इंकार नहीं करूंगी कि मैं उनके लिए सौभाग्यशाली हूं।'
करीना ने 'बजंरगी भाईजान' के प्रचार से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'उन्होंने (सलमान) जब मुझे अपने प्रोडक्शन (सलमान खान फिल्म्स) की पहली बॉलीवुड फिल्म में भूमिका निभाने का प्रस्ताव दिया, तो मैंने सोचा कि यह बढ़िया है।'
उन्होंने कहा, 'अजीब बात है कि जब अलवीरा (सलमान की बहन) 'बॉडीगार्ड' में अतुल अग्निहोत्री के साथ निर्माता बनीं, तो मैं उस फिल्म में थी। जब अरबाज (सलमान के भाई) 'दबंग 2' से निर्देशक बनें, तो मैं इसके गाने फेवीकोल में थी। और सलमान के प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में भी मैं रहूंगी। तो हमारा रिकॉर्ड अच्छा है। मैं इससे इंकार नहीं करूंगी कि मैं उनके लिए सौभाग्यशाली हूं।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सलमान खान, करीना कपूर, खान परिवार, बजरंगी भाईजान, Salman Khan, Kareena Kapoor, Khan Family, Bajrangi Bhaijan