विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2016

शाहिद से जुड़े सवाल का बेहद चतुराई से करीना कपूर ने यह दिया जवाब….

शाहिद से जुड़े सवाल का बेहद चतुराई से करीना कपूर ने यह दिया जवाब….
नई दिल्ली: कभी अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहने वाले करीना और शाहिद कपूर एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार मौका है 'उड़ता पंजाब' का। जी हां, इस फिल्म में करीना और शाहिद दोनों काम कर रहे हैं। 16 अप्रैल को दोनों मुंबई में एक मंच पर इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करते दिखे। दोनों साथ थे तो कुछ सवाल-जवाब भी हुए।

जब उनसे पूछा गया कि दोबारा साथ फिल्म करते हुए कैसा लगा.... और 'जब वी मैट' के बाद आप साथ नहीं दिखे...? तो करीना और शाहिद के जवाब बहुत मजेदार थे। शाहिद ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि फिल्म में चार लोग हैं। सवाल आपका तीन लोगों से है या दो लोगों से.... मेरा करीना का एक भी शॉट नहीं है। हमें बड़ा मजा आया एक-दूसरे के साथ अलग-अलग दिनों पर काम न करके। शाहिद ने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा, जो हुआ ही नहीं, उसके बारे में हम कैसे बता सकते हैं?

लेकिन करीना का एक लाइन का जवाब ऐसा था कि सबके चेहरों पर हंसी आ गई- 'जब वी मेट' की डीवीडी हमेशा उपलब्ध है...

करीना कपूर और शाहिद कपूर ने साथ में '36 चाइना टाउन' और 'फिदा' में साथ काम किया है। एक समय था जब दोनों की दोस्ती के खूब चर्चे हुए करते थे, लेकिन बाद में करीना कपूर ने सैफ अली खान के साथ और शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत के साथ शादी कर ली। हाल ही में शाहिद कपूर ने कंफर्म किया है कि वह पिता बनने वाले हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करीना कपूर, शाहिद कपूर, उड़ता पंजाब, Kareena Kapoor, Shahid Kapoor, Udta Punjab