विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2016

जब तक ज़िन्दगी रहेगी तब तक पैसे कमाऊंगी : करीना कपूर

जब तक ज़िन्दगी रहेगी तब तक पैसे कमाऊंगी : करीना कपूर
फिल्म की एंड का से एक दृश्य
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि जब तक वह ज़िंदा रहेंगी तब तक काम करेंगी और पैसे कमाएंगी। करीना की आने वाली फ़िल्म 'की एंड का' में वह एक ऐसी महिला की भूमिका में हैं जो कामकाजी है और पैसे कमाती है। इस किरदार का पति घर चलाता है और पति की भूमिका निभा रहे हैं अर्जुन कपूर।

दरअसल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन चारों ओर बहस छिड़ी रही कि महिलाओं को भी बराबरी का हक़ मिलना चाहिए और इसी दिन फ़िल्म की एंड का के प्रमोशन के लिए निकली फ़िल्म की टीम क्योंकि इस फ़िल्म का विषय भी कुछ ऐसा ही है जो महिला और पुरुष के बीच बराबरी की बात करता है।

इस फ़िल्म के प्रचार के दौरान करीना ने कहा, "मैं जब अकेली थी, तब काम करती थी। अब मेरी शादी हो चुकी है और मैं किसी की पत्नी हूं, फिर भी काम करती हूं और अपने पैसे कमाती हूं। इसमें मेरा पति मेरा सपोर्ट करता है। कल मैं मां भी बन सकती हूं और तब भी मैं काम करूंगी और अपने पैसे कमाउंगी और मेरा पति मेरा साथ देगा। मैं जब तक ज़िंदा रहूंगी तब तक पैसे कमाऊंगी।''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ki And Ka, Kareena Kapoor, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, International Women's Day 2016, Arjun Kapoor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com