नई दिल्ली:
करीना दो दिन पहले मां बनी. गुरुवार को मुंबई के ब्रीच केंडी अस्पतला से डिसचार्ज होने के बाद सैफ और करीना अपने बेटे को लेकर गुरुवार दोपहर अपने घर पहुंचे. करीना और सैफ ने अपने बेटे का नाम तैमूर अली खान पटौदी रखा है. इस मौके पर परिवार के और भी सदस्य उनके साथ थे.
बेटे के जन्म पर करीना और सैफ की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, 'हम आपके साथ हमारे बेटे के जन्म की खबर साझा करते हुए बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं. 20 दिसंबर 2016 को तैमूर अली खान पटौदी ने जन्म लिया है.' उन्होंने कहा, 'हम पिछले नौ महीनों में दिए गए प्यार के लिए मीडिया और खासतौर पर लगातार प्यार देने के लिए हमारे प्रशंसकों और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. आपको क्रिसमस और नए साल की बहुत शुभकामनाएं.'
घर पहुंचते ही करीना और सैफ ने घर के बाहर खड़े फोटोग्राफर्स की तरफ एक नजर की और सभी का हाथ हिला कर अभिवादन किया. अस्पताल से डिसचार्ज हुई करीना काफी खुश लग रही थीं. करीना ने बेबी ग्रे रंग का स्वेट शर्ट पहन रखा था और साथ ही काले चश्मे में वह काफी तरोताजा दिख रही थीं. वहीं तैमूर इस समय अपने पिता सैफ अली खान की गोद में था.
खबरों के मुताबिक इस नन्हें खान के लिए एक रॉयल नर्सरी बनाई गई है. इस बीच करीना ओर तैमूर से मिलने कपूर और खान परिवार के कई लोग पहुंचे. बुधवार की शाम करीना के माता-पिता बबीता और रणधीर कपूर, चाचा ऋषि कपूर के साथ ब्रीच केंडी अस्पताल पहुंचे. वहीं करीना की सबसे खास सहेली अमृता अरोड़ा अस्पताल में कई बार देखी गई हैं.
बेटे के जन्म पर करीना और सैफ की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, 'हम आपके साथ हमारे बेटे के जन्म की खबर साझा करते हुए बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं. 20 दिसंबर 2016 को तैमूर अली खान पटौदी ने जन्म लिया है.' उन्होंने कहा, 'हम पिछले नौ महीनों में दिए गए प्यार के लिए मीडिया और खासतौर पर लगातार प्यार देने के लिए हमारे प्रशंसकों और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. आपको क्रिसमस और नए साल की बहुत शुभकामनाएं.'
घर पहुंचते ही करीना और सैफ ने घर के बाहर खड़े फोटोग्राफर्स की तरफ एक नजर की और सभी का हाथ हिला कर अभिवादन किया. अस्पताल से डिसचार्ज हुई करीना काफी खुश लग रही थीं. करीना ने बेबी ग्रे रंग का स्वेट शर्ट पहन रखा था और साथ ही काले चश्मे में वह काफी तरोताजा दिख रही थीं. वहीं तैमूर इस समय अपने पिता सैफ अली खान की गोद में था.
खबरों के मुताबिक इस नन्हें खान के लिए एक रॉयल नर्सरी बनाई गई है. इस बीच करीना ओर तैमूर से मिलने कपूर और खान परिवार के कई लोग पहुंचे. बुधवार की शाम करीना के माता-पिता बबीता और रणधीर कपूर, चाचा ऋषि कपूर के साथ ब्रीच केंडी अस्पताल पहुंचे. वहीं करीना की सबसे खास सहेली अमृता अरोड़ा अस्पताल में कई बार देखी गई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Taimur Ali Khan Pataudi, Kareena Kapoor, Saif Ali Khan, Kareena Kapoor Son, तैमूर अली खान पटौदी, तैमूर, सैफ अली खान, करीना कपूर का बेटा, करीना कपूर डिसचार्ज, Kareena Kapoor Discharge