विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2017

प्रेग्नेंसी वेट घटाने के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं करीना कपूर खान, देखें तस्वीरें

प्रेग्नेंसी वेट घटाने के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं करीना कपूर खान, देखें तस्वीरें
खार में एक योगा स्टूडियो के बाहर दिखीं करीना कपूर खान.
नई दिल्ली: अभिनेत्री करीना कपूर खान अब तैमूर नाम के एक बेटे की मां बन चुकी हैं. अपनी प्रेग्नेंसी के दिनों से ही करीना स्टीरियोटाइप्स तोड़ रही हैं. जल्द ही करीना 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. शूटिंग से पहले अपना प्रेग्नेंसी वेट घटाने के लिए वह काफी मेहनत कर रही हैं. करीना को हाल ही में मुंबई के खार इलाके में योगा सेशन के बाद देखा गया. वह काफी फ्रेश नजर आ रही थीं. स्लीवलेस टॉप और लेगिंग पहने करीना ने योगा स्टूडियो से बाहर निकलते वक्त तस्वीरों के लिए पोज भी किया. करीना कपूर ने सैफ अली खान से साल 2012 में शादी की थी पिछले साल दिसंबर में उन्होंने तैमूर नाम के एक बेटे को जन्म दिया है.

यहां देखें करीना कपूर खान की तस्वीरेंः
 
kareena
योगा सेशन के बाद करीना को खार में देखा गया.
 
kareena
करीना ने खुशी खुशी तस्वीरों के लिए पोज किया.
 
kareena
करीना कपूर जल्दी ही 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं.

करीना को पिछले दिनों करण जौहर की पार्टी में पति सैफ अली खान के साथ देखा गया था.
 
kareena
करण जौहर के घर के बाहर करीना कपूर और सैफ अली खान.

जब करीना कपूर और सैफ अली खान ने जब अपने बेटे का नाम तैमूर रखने की घोषणा की तो सोशल मीडिया पर इसका काफी विरोध किया गया. कई लोगों ने सोचा कि तैमूर का नाम मंगोल के आक्रमणकारी तैमूरलंग के नाम पर रखा गया है जिसने 14वीं सदी में दिल्ली को तहस-नहस कर दिया था. इसके बाद तैमूर की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो चुकी हैं. फेसबुक पर एक लाइव चैट सेशन के दौरान करीना ने कहा था कि तैमूर बेहद प्यारा है और खूबसूरत है.

करीना कपूर और सैफ अली खान ने- 'टशन', 'एजेंट विनोद', 'कुर्बान' और 'ओमकारा' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. करीना की आखिरी फिल्म अभिषेक चौबे की 'उड़ता पंजाब' थी जिसमें वह शाहिद कपूर, आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आई थीं. उनकी अगली फिल्म शशांक घोष की 'वीरे दी वेडिंग' होगी जिसमें वह सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया के साथ नजर आएंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करीना कपूर खान, वीरे दी वेडिंग, Kareena Kapoor Khan, Kareena Kapoor Photos
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com