विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2017

मॉम करीना कपूर फिल्‍में तो करना चाहती हैं पर बेटे तैमूर की है टेंशन

करीना कपूर ने कहा है, 'मुझे तैमूर से दूर रहना पसंद नहीं है. मैं उसके बचपन का एक भी पल छोड़ना नहीं चाहती.'

मॉम करीना कपूर फिल्‍में तो करना चाहती हैं पर बेटे तैमूर की है टेंशन
अपने बेटे तैमूर के साथ करीना कपूर खान.
नई दिल्‍ली: करीना कपूर खान पिछले साल दिसंबर में पहली बार मां बनी हैं और तभी से करीना और तैमूर दोनों ही अक्‍सर सुर्खियों में बने रहते हैं. प्रेग्‍नेंसी के बाद से ही करीना कपूर अपने बढ़े हुए वजन को कम करने में लगी हुई हैं और इसके लिए उन्‍हें जिम में पसीने बहाते हुए देखा जा रहा है. लेकिन प्रेग्‍नेंसी के बाद अपनी पहली फिल्‍म के लिए तैयारी कर रही करीना कपूर फिल्‍मों में दोबारे से अपना सफर शुरू करना तो चाहती हैं, लेकिन उनका नन्‍हा नवाब तैमूर उनकी सबसे बड़ी मुश्किल बना हुआ है. दरअसल करीना को अपने बेटे तैमूर से दूर रहना पसंद नहीं है और वह चाहती हैं कि वह तैमूर के बचपन का एक भी पल मिस नहीं करना चाहती हैं;

करीना कपूर ने मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्‍यू में कहा है, 'मुझे तैमूर से दूर रहना पसंद नहीं है. मैं उसके बचपन का एक भी पल छोड़ना नहीं चाहती. अगर मुझे शूटिंग के लिए जाना पड़ेगा तो मैं उसे कभी-कभी अपनी शूटिंग पर भी ले जाउंगीं. हालांकि यह संतुलन बनाना काफी मुश्किल भरा होगा.' इतना ही नहीं, पहली बार मां बनी करीना, मदरहुड पर एक किताब भी लिखने की सोच रही हैं. करीना ने अपने इस इंटरव्‍यू में कहा है, 'मैं जरूर मदरहुड पर एक किताब लिखने वाली हूं और यह काफी मजेदार होगा.'
 
kareena kapoor

करीना ने पिछले कुछ महीनों में एक्‍सरसाइज कर काफी वजन कम किया है.

बता दें कि करीना, रिया कपूर की फिल्‍म 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आएंगी और इस फिल्‍म में उनके साथ सोनम कपूर और स्‍वरा भास्‍कर भी होंगी. करीना ने हाल ही में रिया, सोनम, स्‍वरा और इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर शशांक घोष से मुलाकात की है. इस फिल्‍म की शूटिंग सितंबर में दिल्‍ली में शुरू होने वाली है. करीना ने बताया है कि यह फिल्‍म चार लड़कियों के बीच की बॉन्डिंग की कहानी है. करीना ने कहा, 'मैं अपने दोस्‍तों को लेकर काफी पॉजेसिव हूं और मेरी पर्सनेलिटी का यही हिस्‍सा इस फिल्‍म में दिखाया जाएगा. यह फिल्‍म चार दोस्‍तों की कहानी है जो मेरी शादी में आई हैं और इस बीच धमाल करती हैं.'
 
kareena

अपने बेटे तैमूर के साथ करीना कपूर.

करीना इस फिल्‍म में अपने हिस्‍से की शूटिंग दिसंबर तक पूरी कर लेंगी और फिर अपने बेटे तैमूर का पहला जन्‍मदिन काफी शान से मनाने की तैयारी कर रही हैं. करीना ने साफ कर दिया है कि 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग के बाद वह एक महीने का ब्रेक लेकर अपने बेटे के साथ समय बिताएंगी और फिर कोई और फिल्‍म साइन करेंगी. करीना का कहना है, 'मैं सब की स्क्रिप्‍ट्स पढ़ रही हूं, लेकिन अभी अपने बेटे से दूर होने के लिए डरी हुई हूं. मैं एक नई मां हूं जो काम करना चाहती है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: